पटना के जिलाधिकारी ने टीकाकरण अभियान को गति प्रदान करने के लिए दिए कई निर्देश

पटना। जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने टीकाकरण अभियान को गति प्रदान करने तथा सुव्यवस्थित संचालन हेतु जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारियों के साथ जूम के माध्यम से बैठक की तथा आवश्यक निर्देश दिया। बैठक में जिलाधिकारी ने 25 जून के मेगा वैक्सीनेशन कैंप के सफल आयोजन तथा प्रखंडवार / अंचलवार चयनित एक एक पंचायत एवं वार्ड में टीकाकरण के शत-प्रतिशत आच्छादन की तैयारी संबंधी जानकारी अनुमंडल वार प्राप्त की। बैठक में जिलाधिकारी ने विशेषकर डाटा एंट्री का कार्य मिशन मोड में प्रतिदिन करने का निर्देश दिया तथा इसके लिए सेविका, जीविका एवं शिक्षक का सहयोग लेने का निर्देश दिया तथा प्रत्येक साइट पर डाटा एंट्री ऑपरेटर की प्रतिनियुक्ति करने को कहा। उन्होंने डाटा एंट्री के कार्य में आ रही समस्या के निदान हेतु सभी अनुमंडल पदाधिकारी को प्रखंड वार पर्याप्त संख्या में कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर मिशन मोड में इंट्री का कार्य प्रतिदिन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। साथ ही इस कार्य की सतत एवं प्रभावी मॉनिटरिंग करने का निर्देश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया। उन्होंने मेगा वैक्सीनेशन कैंप तथा पंचायत/ वार्ड में टीकाकरण अभियान को गति प्रदान करने हेतु सभी अनुमंडल पदाधिकारी से कई बिंदुओं के तहत समीक्षा की गई तथा उन्हें प्लान के अनुरूप कार्य करने का निर्देश दिया गया।

उन्होंने कहा कि उक्त बिंदुओं के तहत प्रत्येक सेशन साइट के लिए टीम की संख्या तथा डाटा एंट्री ऑपरेटर की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया ताकि टीकाकरण के साथ साथ डेटा प्रविष्टि का कार्य भी चलता रहे तथा प्रत्येक दिन के कार्य की प्रविष्टि उसी दिन कर ली जाए। उन्होंने पंचायत में नोडल पदाधिकारी की तैनाती करने तथा उसे संबंधित पंचायत में संचालित टीकाकरण के संपूर्ण कार्यों की मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया। बैठक में जिलाधिकारी ने नगर पंचायत नगर परिषद एवं नगर निगम के तहत प्रत्येक कार्यपालक पदाधिकारी को वार्ड में टास्क फोर्स का गठन करने तथा प्लान तैयार कर समुचित प्रबंधन करने का निर्देश दिया बैठक में जिलाधिकारी ने टीका एक्सप्रेस के नियमित परिचालन तथा विशेष टीकाकरण केंद्र के संचालन संबंधी फीडबैक भी प्राप्त किया।संक्रमण की स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी ने जिलावासियों से अपने एवं अपने परिवार की सुरक्षा हेतु टीका अवश्य लेने तथा दूसरों को भी टीका लेने हेतु प्रेरित करने की अपील की है।

पटना से श्वेता की रिपोर्ट

Related posts

Leave a Comment