पटना गया रेलवे लाइन ब्लॉक के कारण यात्री रहे परेशान

पटना। पटना गया रेलवे लाइन के ढाई घंटे ब्लॉक लेने के कारण हजारों यात्री परेशान रहे। पटना जंक्शन से 12365 अप जन शताब्दी एक्सप्रेस तो समय से खुली लेकिन मेमू ट्रेन 03353 सुबह 8 बजे खुलने के बजाए ढाई घंटे देरी से सुबह 10.30 बजे खुली।

सुबह 9 बजकर 15 ेिमनट पर खुलने वाली 03275ट्रेन 11.30 में खुली और 18625 अप पुर्णिया पटना हटिया एक्सप्रेस समय से खुली। गया से पटना जाने वाली 03212 डाउन 8.30 की जगह 10.30 में खुली और 03338 डाउन मेमू ट्रेन 10.30 की जगह 11.50 में खुली। लेटलतीफी का शिकार यात्रियों ने बताया कि एक्सप्रेस ट्रेनों को समय से खोला गया लेकिन सवारी ट्रेनों को घंटों विलंब से खोला गया। कभी शुक्रवार, मंगलवार तो कभी बुधवार और शनिवार को लाइन ब्लॉक लेने के कारण सभी वर्ग के यात्री परेशान रह रहे हैं।

बिहार दैनिक यात्री संघ के महासचिव सह पूर्व मध्य रेल के जोनल सदस्य शोएब कुरैशी ने डीआरएम प्रभात कुमार से मांग की है कि ट्रेनों का ब्लॉक लेने जानकारी यात्रियों को एक दो दिन पहले यात्रियों को दी जानी चाहिए। अप और डाउन लाइन दोनों एक साथ ब्लॉक नहीं होता है।

Related posts

Leave a Comment