पंचायत चुनाव के लिए कर्मियों का किया गया रेंडमाइजेशन

पटना।  पंचायत चुनाव 2021 के सफ ल एवं सुचारु संचालन हेतु मतदान एवं मतगणना कार्य हेतु कर्मियों का द्वितीय रेंडमाइजेशन जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं प्रेक्षकगण की उपस्थिति में एनआईसी के सॉफ्टवेयर से किया गया। मतदान दल के रूप में 24290 कर्मियों का  रेंडमाइजेशन किया गया। इसमें से  7274 कर्मियों को दोबारा ड्यूटी दी गई है  जिसमें पीठासीन पदाधिकारी  1767,  पी वन 1456, पी टू 1472 है।
चुनाव कार्य में कुल 2703 मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है जिसमें 1050 मजिस्ट्रेट का दोबारा ड्यूटी लगाया गया है तथा 603 का सिंगल ड्यूटी है। पटना जिला में लगभग एक तिहाई कर्मियों की ड्यूटी दोबारा लगाई गई है। अर्थात पंचायत चुनाव में जिला अंतर्गत अधिकतम दो चरण में ही किसी कर्मी की ड्यूटी लगाई जाएगी। साथ ही पहली ड्यूटी के उपरांत दो चरण के बाद ही कर्मी की दूसरी ड्यूटी लगाई जाएगी। अगर किसी कर्मी को मतदान कार्य में ड्यूटी लगाए गए हैं तो वैसे कर्मी को मतगणना कार्य से मुक्त रखा गया है। निर्वाचन आयोग द्वारा किसी कर्मी को अधिकतम 5 चरण में ड्यूटी लगाने का निर्देश है।
इसके अतिरिक्त एनआईसी के सॉफ्टवेयर से मतगणना कार्य हेतु कुल 4416 कर्मियों का रेंडमाइजेशन जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं प्रेक्षकगण की उपस्थिति में की गई। इसके तहत माइक्रो ऑब्जर्वर 1444, मतगणना सुपरवाइजर 1509, मतगणना सहायक 1463 का रेंडमाइजेशन किया गया। इस अवसर पर कार्मिक कोषांग के वरीय नोडल पदाधिकारी अपर समाहर्ता अरुण कुमार झा, अपर समाहर्ता एस ओ आर रंजीत कुमार सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
श्वेता / पटना

Related posts

Leave a Comment