समाज अबतक सिर्फ विद्यालयों को ही लर्निंग स्पेस के तौर पर देखता और समझता रहा है मगर अब वक्त आ गया है जब हमें अपने समुदाय को भी लर्निंग स्पेस के तौर पर देखना होगा। “पढ़ो पूर्णिया” कैम्पेन की शुरुआत GIIT कम्प्यूटर सेंटर के संचालक रौशन कुमार ठाकुर एवं मिथिलेश कुमार यादव ने पिरामल फाउंडेशन और गोइंग टू स्कूल नामक संस्थाओं के साथ मिलकर शुरू किया है।
इस कैम्पेन के जरिये पूर्णिया के लोगों से अपील की जा रही है कि आप अपने बच्चों को विद्यालय में नियमित तौर पर भेजें तथा “अभियान किताब दान” के तहत पूर्णिया के सभी 230 पंचायतों में बनी पंचायत पुस्तकालयों तक अपने बच्चों की पहुंच सुनिश्चित करें और स्वयं भी पुस्तकालय में जाएं ताकि आने वाले समय में पूर्णिया के पंचायत पुस्तकालय समग्र शिक्षा का केंद्र बन सकें।
जन-जागरूकता रैली में छात्र-छात्राओं के अलावा अलग-अलग क्षेत्र में कार्यरत लोग भी शामिल हुए। क्षेत्र संख्या 24 से जिला पार्षद संजीव कुमार उर्फ विवेका यादव और पिरामल फाउंडेशन से वेदान्त मिश्रा ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मौक़े पर विकास सिंह, अरबिंदम घोष, विजय कुमार, महफ़ूज आलम, मुकेश सिंघानिया, शिवशंकर महतो तथा शोभा कुमारी उपस्थित थे।