पटना। देश की सबसे बड़ी फर्टिलिटी श्रृंखला इन्दिरा आईवीएफ के 100 सेंटर पूरे होने और पटना केंद्र का छठा स्थापना दिवस समारोह शनिवार को भव्यतापूर्वक मनाया जाएगा। 2015 में स्थापना के बाद से पटना सेंटर से 7500 से अधिक दम्पती लाभान्वित हो चुके हैं और हजारों दम्पतियों को निःसंतानता और इसके उपचार के प्रति जागरूक किया जा चुका है।
इन्दिरा आईवीएफ पटना सेंटर हेड डाॅ. दयानिधि शर्मा ने बताया कि इन्दिरा आईवीएफ ग्रुप के 100 सेंटर पूरे होने का मुकाम हासिल होने और सेंटर का छठा स्थापना दिवस मनाने के लिए आयोजित होने वाले कार्यक्रम में राज्य के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, बिहार सरकार के पब्लिक हैल्थ इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के मंत्री डॉ. रामप्रीत पासवानए एमएलसी बिहार विधान परिषद सदस्य सुमन महासेठ, रोसड़ा विधायक वीरेंद्र कुमार और डॉ ज्ञानेंद्र कुमार उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में बिहार के हेल्थ केयर सेक्टर से जुड़े 200 डाॅक्टर्स और बुद्धिजीवी भी सम्मिलित होंगे। समारोह में निःसंतानता और इसके आधुनिक उपचार तकनीकों के बारे में भी विचार विमर्श किया जाएगा।