पटना। छठ के उपरांत यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा हेतु कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। इसी कड़ी में पटना और नई दिल्ली के बीच 02240 व 02239 नई दिल्ली दानापुर नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन किया जा रहा है।
इस राजधानी स्पेशल में प्रथम वातानुकूलित श्रेणी का 1 कोच, द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 2 कोच एवं तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 16 कोच होंगे । गाड़ी संख्या 02240 नई दिल्ली दानापुर फेस्टिवल स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस नई दिल्ली से 5 एवं 7 नवंबर को 19.10 बजे खुलकर अगले दिन 6.50 बजे दानापुर पहुंचेगी।
वापसी मे 02239 दानापुर नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस दानापुर से 6 एवं 8 नवंबर को दानापुर से 9 बजे खुलकर 20.55 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।