ऑनलाइन टैलेंट हंट- पटना की निक्की का विडियो परफॉरमेंस हुआ रिलीज़, दे सकती हैं जबरदस्त टक्कर

बिहार पत्रिका, भारत पोस्ट, अमर सर आर्ट, म्यूजिक एंड डांस स्कूल एवं चेंज ए लाइफ फाउंडेशन की तरफ से आयोजित ऑनलाइन टैलेंट हंट में आज निक्की शरण के डांस विडियो को रिलीज़ किया गया।

बिहार पत्रिका के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ इस विडियो को व्हाट्सएप्प, इन्स्टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर पर भी रिलीज़ किया गया। अपने जोरदार  परफॉरमेंस से निक्की ने अलग-अलग सोशल साइट्स पर अपने अच्छे व्यूअर बनाना शुरू कर दिया हैं।

निक्की ने अपने व्यूअर को खुद अपने बारे में बता रहीं हैं –

मैं निक्की शरण। बिहार के पटना जिला से हुँ। मेरे पिताजी का नाम- दिनेश बिहारी शरण है। माता का नाम-रीता शरण है। मेरी तीन बहन और एक भाई है। मेरी स्कूल की शिक्षा जूनियर संत माइकल हाई स्कूल(एक प्राईवेट स्कूल) से हुई है। 2005 में मैट्रिक परीक्षा देकर।मगध महिला काँलेज में इन्टर में प्रवेश प्राप्त किया।

अंततः मैंने अर्थशास्त्र से स्नातकोत्तर की शिक्षा, मगध महिला काँलेज(पटना विश्वविद्यालय)से प्राप्त की।2011 के बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा में सफल हुई। मेरा लक्ष्य एक कुशल शिक्षक बनने का था।अतः मैंने उसके बाद 2015-17 में पटना के तपेन्दु इंस्टिटयूट ऑफ हायर स्टडीज(मगध विश्वविघालय) से बी.एड. किया।

2019 में सेन्ट्ल शिक्षक पात्रता परीक्षा में सफल हुई। बी.एड. में पढते समय हमारा 5 महीनों का ईन्टरणशीप, केंद्रीय विघालय, शेखपुरा बेली रोड में हुआ। जहाँ मुझे पढाने का अनुभव प्राप्त हुआ। अभी मैं प्राइवेट स्कूल में पढा रहीं हुँ। मैं 2019 के बिहार शिक्षक नियोजन में शामिल हुई। लेकिन किसी कारणवश नियोजन अभी रुका हुआ है। पर उम्मीद है की देर से ही पर हमलोगों का नियोजन होगा।

मैं अभी इस लाँकडाउन में घर में रह कर ही केंद्रीय विघालय, पि.जी.टी (अर्थशास्त्र) परीक्षा की तैयारी, यूरेका एकेडमी से ऑनलाइन कक्षा ज्वाइन कर,कर रही हुँ।….

अब मैं अपनी फिटनेस, हेल्थ और अपने शौक (हाबी) के बारे में बताऊंगी। मैं फिट रहने के लिए व्यायाम, योगा, डाँस आदि करती हुँ। तथा समय पर सुबह का नास्ता व भोजन करती हुँ और समय पर सोना और सुबह उठना भी मेरी दिनचर्या में शामिल है। मैं जिम भी जाती हुँ। पर इस लाँकडाउन में नहीं जा रही। सब अभी बंद है। जो हमारी सुरक्षा के लिये जरूरी है। मैं घर पर रह कर ही व्यायाम व योगा करती हुँ। डाँस करना, घर साफ रखना मेरा शौक है। तो मैं घर पर रह कर ही ऑनलान डाँस एकेडमी ज्वाइन कि हुँ। इन सब के लिए मुझे एनर्जी की बहुत जरूरत पढती है। जिसक लिए मैं बायोसैस का एनर्जी जूस पीती हुँ।….इस कोरोना के समय घर में रहे सुरक्षित रहे। कोरोना के खिलाफ हमारी जंग जारी है और हम जरूर जीतेंगे।….धन्यवाद🙏

निक्की को वोट करने के लिए विडियो को लाइक, कमेंट करें और हमारे चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें।

देखें निक्की का विडियो

 

यदि आप निक्की शरण को विनर बनाना चाहते हैं तो उन्हें नीचे दिए गए तरीके से वोट कर सकते हैं।

इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए प्रतिभागी को अपने कुछ मिनटों के विडियो को हमारे व्हाट्सएप्प नंबर : 7903835874 पर भेज सकते हैं। इसके बाद चुने हुए लोगों के विडियो को हमारे कार्यक्रम में शामिल किया जायेगा।

अगले राउंड में कैसे पहुंचेंगे ?

45 पॉइंट – हमारे एक्सपर्ट और जज प्रतिभागी की कला पर निर्णय लेंगे।
20 पॉइंट – प्रतिभागी की यूट्यूब पर रिलीज़ विडिओ पर व्यूअर कमेंट के माध्यम से वोट करेंगे। जितने सकारात्मक (Positive) वोट पड़ेंगे सिर्फ उनकी गिनती होगी।
15 पॉइंट – प्रतिभागी की यूट्यूब पर रिलीज़ विडिओ पर व्यूअर लाइक के माध्यम से वोट करेंगे।
10 पॉइंट – प्रतिभागी की यूट्यूब पर रिलीज़ विडिओ पर जितने सब्सक्राइबर आयेंगे ये उनके लिए बोनस पॉइंट बनेगा।
5 पॉइंट – प्रतिभागी की फेसबुक पेज पर रिलीज़ विडिओ पर जितने लाइक्स और कमेंट्स आयेंगे ये उनके लिए बोनस पॉइंट बनेगा।
5 पॉइंट – प्रतिभागी की फेसबुक ग्रुप, ट्विटर, इन्स्टाग्राम एवं अन्य सोशल मीडिया पर रिलीज़ विडिओ पर जितने लाइक्स और कमेंट्स आयेंगे ये उनके लिए बोनस पॉइंट बनेगा।

नोट – बिहार पत्रिका और भारत पोस्ट लाइव की अलग-अलग सोशल मीडिया की लिंक इसी खबर में नीचे दी हुई है।

यदि आप भी इस प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते हैं तो इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।

मोबाइल नंबर – 8804207770, 9110974168

Mail ID : biharpatrika@gmail.com

Mail ID : bharatpostlive@gmail.com

खबरों से रहिये अपडेट।

https://bharatpostlive.com

https://biharpatrika.in

Join our whatsapp group

बिहार पत्रिका

भारत पोस्ट

Join our Facebook group बिहार पत्रिका

Like our FB Page बिहार पत्रिका

Like our FB Page भारत पोस्ट लाइव

Follow onTwitter बिहार पत्रिका

Follow on Instagram बिहार पत्रिका

बिहार पत्रिका चैनल 

Plz Subscribe & press bell icon for any updates of channel

Related posts

Leave a Comment