ऑनलाइन कला प्रतियोगिता का शुरू हुआ आयोजन, 15 मई है आखिरी तिथि

करोना काल में आज सभी बच्चों के लिए केवल ऑनलाइन पढाई और एक सीमा के अंदर अपनी दिनचर्या को करने के अलावा उनके लिए कोई काम नहीं है। न खेलकूद न कहीं बाहर जाना। सभी पर प्रतिबंध लगा चूका है।

ऐसी स्थिति में अमर सरआर्ट म्यूजिक एंड डांस स्कूल तथा बिहार की प्रसिद्ध संस्था चेंज ए लाइफ द्वारा ऑनलाइन कला प्रतियोगिता का आयोजन बिहार के लब्ध प्रतिष्ठित कलाकार, बिहार कला सम्मान से सम्मानित बिरेन्द्र कुमार सिंह की देखरेख में किया जा रहा है।

आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों को करोना काल में उनकी कलात्मकता को बढावा देना है।

प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथि 15 मई रखी गई है।

प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागी व्हाट्सएप नंबर 9334333716 और 9835416482 पर अपना डिटेल डालकर प्रतियोगिता में शामिल हो सकते हैं। प्रतियोगिता में चार श्रेणी है

Group A class ukg to std 2

Grouo b class 3rd to std 6

Group c class 7th to std 7

Group d 10+2’to above

इसी तरह सभी श्रेणी का विषय भी दिया हुआ है। विशेष जानकारी के लिए ऊपर दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है।

 

शामिल होने के लिए ₹100 रजिस्ट्रेशन शुल्क रखा गया है। प्रतिभागी पहले ₹100 देकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। प्रतियोगित के रजिस्ट्रेशन के लिए सीमित समय दिया गया है।

Related posts

Leave a Comment