पटना। डीएम पटना डा चंद्रशेखर सिंह के निर्देश पर पटना जिलान्तर्गत महिला पर्यवेक्षिका के रिक्त पदों पर संविदा के आधार पर नियोजन के लिए 26 मई को काउंसिलिंग की तिथि निर्धारित की गई है। इस काउंसिलिंग में उपस्थित रहने हेतु वाले अभ्यर्थियों की सूची तथा अन्य जानकारी पटना जिला के वेबसाईट तथा जिला प्रोग्राम कार्यालय पटना के सूचना पटट् पर प्रकाशित की गई है।
इस सूची में उल्लेखित सभी अभ्यर्थियों को 26 मई को 10 बजे से शाम 5 बजे अपराह्न तक छज्जूबाग पटना स्थित पटना समाहरणालय हिन्दी भवन के भूतल स्थित सभागार में सभी शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र तथा अंक प्रमाण पत्र तथा अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा निर्गत आवासीय प्रमाण पत्र तथा वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रदत्त चरित्र प्रमाण पत्र एवं आरक्षण सम्बंधी प्रमाण पत्र जाति, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, स्वतंत्रता सेनानी के पोता, पोती, नाती, नतीनी प्रमाण पत्र यदि लागू हो तो इसके साथ अनिवार्य रूप से उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगें।
उपरोक्त प्रमाण पत्र मूल में लाना अनिवार्य है। साथ ही ऑनलाईन आवेदन एवं सभी सम्बंधित प्रमाण पत्रों की स्वअभिप्रमाणित छाया प्रति काउंसिलिंग की अवधि में जमा करना अनिवार्य होगा। काउंसिलिंग में अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थियों का नियुक्ति हेतु कोई दावा मान्य नहीं होगा। वैसे अभ्यर्थी जिनका कोटिवार ऑनलाईन कटऑफ फ ाईनल प्वाइंट 26 मई को काउंसिलिंग हेतु पटना जिला के एनआईसी वेबसाईट पर प्रकाशित कोटिवार सूची में अंकित अभ्यर्थियों के ऑनलाईन कटऑफ फाईनल प्वाइंट से अधिक है तथा वे पूर्व की काउंसिलिंग में उपस्थित नहीं हो सके हैं तो वैसे अभ्यर्थी भी 26 मई को आयोजित काउंसिलिंग में उपस्थित हो सकते हैं। पूर्व के काउंसिलिंग में उपस्थित अभ्यर्थी को इस काउंसिलिंग में आने की आवश्यकता नहीं है। डीएम डॉ सिंह ने जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को इस काउंसलिंग हेतु सारी तैयारी पूर्ण करने का निर्देश दिया है।