एनआईआईएफटी डिजाइन, प्रबंधन एवं प्रोद्यौगिकी के क्षेत्र में छात्रों को बेहतर भविष्य प्रदान करता है – दीप सिंह गिल

पटना : एनआईआईएफटी की स्थापना मोहाली में 1995 में पंजाब सरकार के द्वारा उद्योग एवं वाणिज्य मंत्रालय के तहत की गई। एनआईआईएफटी डिजाइन, प्रबंधन एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में शिक्षा प्रदान करता है, जहाँ देश भर से महत्वाकांक्षी विद्यार्थी आकर इसके शिक्षा कार्यक्रमों से लाभान्वित होते हैं। साल दर साल यह संस्थान अपने प्रोग्राम में नए पाठ्यक्रमों को शामिल कर रहा है और परिधान उद्योग के साथ इसके लगातार बेहतर संबंध स्थापित हो रहे हैं। फैशन के कारोबार में उद्योग जगत को प्रशिक्षित पेशेवर उपलब्ध कराने के लिए।

एनआईआईएफटी, मोहाली ने साल 2008 व 2009 में लुधियाना व जालंधर दो केन्द्रों की स्थापना की। उक्त बातें मंगलवार को होटल पनाश में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए एनआईआईएफटी जालंधर के रजिस्ट्रार दीप सिंह गिल ने कहीं। उन्होंने बताया कि भगवंत मान, मुख्यमंत्री व उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पंजाब सरकार, दिलीप कुमार, आईएएस, प्रधान सचिव, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, पंजाब एवं चेयरमैन एनआईआईएफटी, सिबिन सी, निदेशक, उद्योग विभाग, पंजाब व गीतिका सिंह, पीसीएस, निदेशक एनआईआईएफटी के गतिशील नेतृत्व और सक्षम मार्गदर्शन के तहत एनआईआईएफटी काम कर रहा है।

दीप सिंह गिल ने बताया कि एनआईआईएफटी में दाखिले के लिए तीन केंद्रों पर सभी स्नातक कार्यक्रमों के लिए एक प्रवेश परीक्षा के आधार पर होगा जो जून 2022 में आयोजित होने वाला है। स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में प्रवेश सीधे अर्हक परीक्षा की पारस्परिक योग्यता के आधार पर होता है। उन्होंने कहा कि जालंधर में नए अत्याधुनिक भवन के शुभारंभ के साथ, एनआईआईएफटी ने जालंधर में शुरुआती 10 प्रवेशों के लिए शुल्क-माफी की घोषणा की है। एनआईआईएफटी में फैशन डिजाईन के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो चुका है और आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 18/06/2022 है। विवरण वेबसाइट www.niiftindia.com.पर देखा जा सकता है। दीप सिंह गिल ने बताया कि पंजाब में फैशन उद्योग की जरूरतों को देखते हुए एनआईआईएफटी फैशन डिजाइन और वस्त्र प्रौद्योगिकी, परिधान मर्चेंडाइजिंग आदि के क्षेत्र में और अधिक पेशेवर कार्यक्रम, शॉर्ट टर्म सर्टिफिकेट प्रोग्राम, व्यावसायिक कार्यक्रम पेश करेगा।

एनआईआईएफटी मोहाली, लुधियाना और जालंधर परिसर एक एकड़ में फैला हुआ है। एनआईआईएफटी में उत्कृष्ट बुनियादी ढांचे, अत्याधुनिक परिसर, डिजिटल क्लासरूम और स्टूडियो, वाई-फाई कैंपस, लाइब्रेरी, रिसोर्स सेंटर, आर्ट स्टूडियो, पूरी तरह से सुसज्जित प्रयोगशालाएं, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, नवीनतम विशेष डिजाइन सॉफ्टवेयर जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं।

संस्थान निन्मलिखित पाठ्यक्रम उपलब्ध कराता है :-
10 + 2 के बाद फैशन डिजाइन में बी. एस. सी.
10 + 2 के बाद टेक्सटाईल डिजाइन में बी. एस. सी.
10 + 2 के बाद नाईटवियर डिजाइन एवं टेक्नोलॉजी में बी. एस. सी.
स्नातक के बाद गारमेन्ट मैनुफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी में एम. एस. सी.
स्नातक के बाद फैशन मार्केटिंग एंड मैनेजमेंट में एम. एस. सी
स्नातक के बाद फैशन व टेक्सटाईल में एम. डीस

उन्होंने प्लेसमेंट को लेकर बताया कि एनआईआईएफटी सभी क्षेत्रों जैसे फैशन डिजाइन, टेक्सटाईल डिजाइन, नाईटवियर डिजाइन एवं टेक्नोलॉजी, गारमेन्ट मैनुफैक्चरिंग टैकनोलोजी, फैशन मार्केटिंग मैनेजमेन्ट आदि से पास होने वाले विद्यार्थियों को लगभग 100 फीसदी प्लेसमेन्ट उपलब्ध कराता है। विद्यार्थियों को कई अग्रणी कम्पनियों जैसे लाइफ स्टाइल, माक्र्स एंड स्पेंसर, कैपसंस, ट्रिडेंट, वर्धमान, ओरिएंट क्राफ्ट, टाईनॉर, कैसकेड, ऑक्टेव के साथ हीं कई डिजाईनर्स जैसे तरूण तहिलियानी, सत्यपॉल, ऋतू कुमार, जे जे वाल्या आदि जगह प्लेसमेन्ट्स दी गई हैं। हमारे फैशन डिजाइन के विद्यार्थी ऐसी अंतः विषयी शिक्षा प्राप्त करते हैं जो उन्हें उद्योग जगत की भावी चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार करती है। संस्थान और उसके संकाय द्वारा प्रदान किया गया समर्थन यह सुनिश्चित करता है कि सभी छात्रों को अपने पेशे में सफल होने के अवसर मिले।

प्रेस वार्ता में डॉ. मीता गवरी, एचओडी एफएमएम विभाग, कमलजीत सिंह राणा, एचओडी जीएमटी विभाग, भूपिंदर सिंह, एडमिन असिस्टेंट मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *