नवादा : 72 वर्षों से भारतीय फुटवियर उद्योग में एक सम्मानित नाम, श्रीलेदर्स ने अपने नए शोरूम का शुभारंभ नवादा के केंदुआ बाईपास, श्री राम प्रदूषण के निकट किया। इस मौके पर श्रीलेदर्स कंपनी के सौरव विश्वास, रॉकी डे, नवादा श्रीलेदर्स शोरुम के संचालक आशीष गौरव और संजय कुमार चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने नए शोरूम के उद्घाटन की घोषणा करते हुए खुशी जताई।
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए श्रीलेदर्स के सौरव विश्वास ने कहा कि यह नया शोरूम झारखंड, बिहार, उड़ीसा और आंध्र प्रदेश में अपने कई स्टोरों के सफल लॉन्च के बाद आया है, जिससे इस क्षेत्र और उससे आगे भी श्रीलेदर्स की उपस्थिति मजबूत हुई है। जबकि रॉकी डे ने बताया कि नए शोरूम में विश्व स्तरीय जूते, चमड़े के सामान, बैग, यात्रा बैग, खेल के जूते और सक्रिय कपड़ों की एक विस्तृत श्रृंखला अद्वितीय कीमतों पर उपलब्ध होगी। श्रीलीदर्स की नवीनतम श्रेणी, एसएल प्रीमियम, को खुदरा और ऑनलाइन दोनों ग्राहकों से अच्छी समीक्षा मिली है। नवादा श्रीलेदर्स शोरुम के संचालक आशीष गौरव और संजय कुमार चौधरी ने कहा कि नवादा के नए शोरूम में 1499 रुपए की खरीदारी करने वाले पहले 750 ग्राहकों को श्रीलेदर्स ब्रांड का एक हैंड बैग फ्री मिलेगा, इसके साथ ही 7 मार्च से 9 मार्च तक लकी ड्रॉ में शामिल होने वाले ग्राहकों में से किसी एक विजेता ग्राहक को प्रतिदिन एक फ्रीज ईनाम में मिलेगा।
लॉन्चिंग को लेकर पार्टनर शेखर डे ने कहा कि हम अपनी फ्रेंचाइजी को उत्पाद वितरित करने से पहले गुणवत्ता और ग्राहक स्वीकार्यता को प्राथमिकता देते हैं। वहीं पार्टनर और तीसरी पीढ़ी के परिवार के सदस्य सुशांतो डे ने भविष्य के विकास के लिए ब्रांड के दृष्टिकोण को साझा करते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य प्रदर्शन-आधारित स्पोर्ट्स जूतों पर ध्यान केंद्रित करना है। हमारे ग्राहकों के लिए जेब के अनुकूल कीमतें सुनिश्चित करते हुए विश्व स्तरीय गुणवत्ता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता अटूट रहेगी। एसएल स्पोर्ट्स ब्रांड एक्टिव वियर और स्पोर्ट्स जूतों की बढ़ती मांग को पूरा करेगा। नवादा शोरूम के अलावा, श्रीलेदर्स पूर्वी भारत में अपनी उपस्थिति मजबूत करते हुए बिहार और उड़ीसा के कुछ और शहरों में अपने शोरूम खोलने के लिए तैयार है।