बुधवार को डी एन एस क्षेत्रीय सहकारी प्रबंध संस्थान, शास्त्री नगर पटना में इफको द्वारा CSC द्वारा संचालित FPO के लिए नैनो यूरिया (तरल) आधारित प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में करीब 100 FPO सदस्य मौजूद थे।
कार्यक्रम की शुरुआत सीएससी बिहार के असिस्टेंट जनरल मैनेजर, बिहार मुदित मणि और इफको अधिकारियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई। इफको के राज्य विपणन प्रबंधक सोमेश्वर सिंह द्वारा इफको, इफको उत्पाद, नैनो यूरिया के महत्व के साथ संतुलित उर्वरक के बारे में चर्चा की।
उपमहाप्रबंधक इफको वाई पी सिंह द्वारा चालू खरीफ मौसम में उर्वरकों की उपलब्धता के बारे मे बताई गई।गया के क्षेत्र अधिकारी दिलीप कुमार द्वारा इफको के उत्पाद के बारे में विस्तार से चर्चा की गई, जिसमें नैनो यूरिया प्रयोग से फसल की गुणवत्ता एवम उपज बृद्धि की बात की गई। नैनो यूरिया की 500 ml की एक बोतल परंपरागत रूप से प्रयोग की जानेवाली एक बोरी यूरिया के बराबर काम करती है। 4 ml प्रति लीटर पानी के साथ घोल बनाकर खड़ी फसल में 30 दिन की अवस्था एवम 40 दिन की अवस्था पर दो बार छिड़काव करने पर परंपरागत यूरिया से बेहतर गुणवत्ता एवम उपज प्राप्त किया जा सकता है।
असिस्टेंट जनरल मैनेजर मुदित मणि द्वारा फसलो में लगनेवाली व्याधि एवम कीट से बचाव हेतु आवश्यक सुझाव दिया गया और FPO के अवसर एवं इफको के साथ समन्वय पर चर्चा की गई।
उन्होंने सीएससी की महत्व और कार्यों को विस्तार से बताया। अंत मे पटना के क्षेत्र अधिकारी इफको रितेश कुमार सिंह द्वारा आगंतुक अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया।