पटना। छठ व्रत के दौरान गंगा घाटों पर भीड़ उमड़ती है ऐसे में पटना स्मार्ट सिटी द्वारा गंगा घाटों पर कैमरे लगाए गए है। जिससे छठ व्रतियों को कोई समस्या न हो एवं भीड़ पर नजर बनाई रखी जाए। छठ की तैयारियों की मॉनिटरिंग के साथ इस बार छठ व्रतियों एवं भीड़ पर भी 24 घंटे नजर रखी जायेगी।
पटना स्मार्ट सिटी द्वारा गंगा घाटों की सीसीटीवी से लगातार आईसीसीसी बिल्डिंग में मॉनिटिंग की जा रही है। यह कैमरे हाई रिजोल्यूशन के हैं और इससे प्रत्येक व्यक्ति पर निगरानी रखी जाएगी। पटना स्मार्ट सिटी द्वारा शहर के विभिन्न जगह पर इमरजेंसी कॉल बॉक्स लगाया गया है। किसी तरह की अप्रिय स्थिति अथवा परेशानी होने पर व्यक्ति सीधा इसका उपयोग कर सकता है। बटन दबाने के साथ ही व्यक्ति का कनेक्शन आई ट्रिपल सी से जुड़ जाएगा। इमरजेंसी कॉल बॉक्स के माध्यम से ना सिर्फ दो तरफ ा संवाद संभव है बल्कि व्यक्ति का लोकेशन ट्रेस कर उसे तत्काल सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी।
हाइकोर्ट मोड़, डाकबंगला चौराहा, कारगिल चौक, जेपी गोलंबर, इनकम टैक्स गोलम्बर सहित शहर के विभिन्न जगहों पर पीए सिस्टम पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम भी लगाया गया है। जिसके माध्यम से पर्व त्योहारों में कोई सूचना एक साथ सभी लोगों तक पहुंचाई जा सकती है। इसकी मॉनिटरिंग भी आई ट्रिपल सी द्वारा लगातार की जा रही है। गांधी मैदान में भी गेट नंबर एक से लेकर 13 तक में कुल 59 हाई रिजॉल्युशन के कैमरे लगाए गए है। जो चप्पे चप्पे की निगरानी करते है। इसके साथ ही गंगा रिवर फ्रंट पर भी पब्लिक की गैदरिंग अधिक रहती है जिसे देखते हुए जेपी गंगा पथ वे एवं कनेक्टिंग रास्तों ए एन सिन्हा इंस्टीट्यूट पथ पर भी कैमरे लगाए गए है।