मेगा वैक्सीनेशन कैंप में चयनित पंचायत का शत-प्रतिशत होगा टीकाकरण

पटना। जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने टीकाकरण अभियान को गति प्रदान करने तथा सफल एवं सुव्यवस्थित संचालन सुनिश्चित कराने हेतु जिला से लेकर अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारियों के साथ जूम के माध्यम से बैठक की तथा आवश्यक निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि पूर्व की भांति पटना जिला के लिए 25 जून को पुन: मेगा वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया जाएगा तथा पूर्व के दोगुने व्यक्तियों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित कर पूर्व की भांति अपने जुनून और जज्बे के साथ आपसी समन्वय एवं सहयोग से एक बार पुन: नया कीर्तिमान स्थापित करेगी। इसके लिए जिलाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को विशेष पहल कर आवश्यक रणनीति के तहत प्रखंडवार शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रखंड वार एक एक पंचायत का चयन कर शत प्रतिशत व्यक्तियों का टीकाकरण 1 सप्ताह के भीतर सुनिश्चित कराने की दिशा में अभियान जारी है। उन्होंने जिला अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर के अधिकारियों को एक एक पंचायत का दायित्व देने तथा उस पंचायत में सत प्रतिशत व्यक्तियों के टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया। उक्त दोनों रणनीति को सफल बनाने हेतु जिलाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी से निम्न बिंदुओं के तहत समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिया ।

पंचायतवार/ वार्डवार टास्क फोर्स की बैठक करने, माइक्रो प्लान तैयार करने, सेशन साइट चयन करने ,वोटर लिस्ट के अनुरूप टीकाकरण के लिए बचे व्यक्तियों की सूची तैयार करने ,टीम गठित करने, नोडल पदाधिकारी नामित करने तथा वार्ड वार प्रचार प्रसार आदि बिंदुओं के तहत की गई तैयारी की जानकारी प्राप्त की गई। जिलाधिकारी ने डीलर पैक्स अध्यक्ष पंचायत प्रतिनिधि को स्वयं तथा अपने परिवार के सदस्यों एवं समाज के अन्य व्यक्तियों को भी प्रेरित कर टीकाकरण कराने हेतु अधिकारियों को सक्रिय पुणे का निर्देश दिया। जिला सहकारिता पदाधिकारी को सभी 355 पैक्स के अध्यक्ष उनके प्रबंधन समिति के सदस्य उनके परिवार के सदस्य तथा समाज के अन्य व्यक्तियों को टीकाकरण कराने का दायित्व दिया गया इसके लिए प्रखंड स्तरीय अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। सभी डीलर उनके परिवार के सदस्य तथा समाज के अन्य व्यक्तियों को टीकाकरण कराने की जवाबदेही सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया। पंचायत प्रतिनिधियों एवं उनके परिवार के सदस्यों को टीका कृत कराने हेतु जिला पंचायत राज पदाधिकारी को माइक्रो प्लान के अनुरूप सक्रिय होकर कार्य सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया। पंचायतों में जन जागरूकता पैदा करने तथा लोगों के बीच अफवाह एवं भ्रांति को दूर करने हेतु ऑडियो वाहन परिचालित करने अथवा कला जत्था द्वारा संबंधित पंचायत में प्रचार प्रसार कराने का निर्देश दिया

Related posts

Leave a Comment