सुपर सिंगर सोनम वर्मा की दो छठगीत “पेन्ही पियरिया सांवरिया हो” और “कहिके बोलावे सब बझिनिया” छठगीत रिलीज के साथ हुआ वायरल

पटना : लोक आस्था के महापर्व छठ लेकिन उससे पहले ही छठ पूजा को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। इसी बीच भोजपुरी के वायरल सुपर सिंगर सोनम वर्मा की दो गाना छठ के “पेन्ही पियरिया सांवरिया हो” और “कहिके बोलावे सब बझिनिया” रिलीज रिलीज हो गया है, जो अब वायरल भी हो रहा है। सोनम वर्मा के ये दोनों छठ गीत म्यूजिक कंपनी सुर बिहार के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है। यह बेहद ही मधुर गीत है, जो छठ व्रतियों को खूब पसंद आने वाली है। इस छठ गीत में सोनम वर्मा की सुरीली आवाज भक्ति के भाव को और भी पुख्ता करती नजर आ रही है।

बिहार और यूपी में छठ पूजा को बड़े श्रद्धा भाव से मनाया जाता है, जिसमें भोजपुरी लोक संगीत की भी भूमिका अहम होती है। इसको देखते हुए सोनम वर्मा ने अपना यह छठ गीत रिलीज कर दिया है, जो लोगों को बेहद भा रही है। सुपर सिंगर सोनम वर्मा की दो छठ गीत “पेन्ही पियरिया सांवरिया हो” और “कहिके बोलावे सब बझिनिया” रिलीज के साथ हुआ वायरल

सोनम वर्मा ने इस छठ गीत को लेकर कहा कि इसका थीम उन महिलाओं के लिए है जो पहली बार छठ का व्रत कर रही है। छठ का व्रत बेहद पवित्र और स्वच्छता के साथ मनाया जाता है। 36 घंटे निर्जला उपवास वाले इस व्रत को हमने गाने में पिरोकर दर्शकों के सामने प्रस्तुत किया है। उम्मीद करता हूं यह सबों को बेहद पसंद आएगी। छठ पूजा हमारी संस्कृति की अनूठी पहचान है। हर साल इसे हम लोग पूरी श्रद्धा और तन्मयता के साथ सेलिब्रेट करते हैं। इस बार भी सब का छठ अच्छा हो और भगवान भास्कर सबों की मनोकामना पूर्ण करें यही मेरी कामना है। साथ ही में शब्दों से आग्रह करूंगा कि आप मेरे इस गाने को खूब प्यार और आशीर्वाद दें। इस गाने को मैंने गया जरूर है लेकिन यह आप सबों का गाना है जो छठी माई को समर्पित है।

आपको बता दें कि दोनों गाना छठ गीत “पेन्ही पियरिया सांवरिया हो” और “कहिके बोलावे सब बझिनिया’ छठगीत को सोनम वर्मा ने अपनी आवाज दी है, लेकिन इसके गीतकार अमर बिदेशी है, जो भोजपुरी में कई सुपरहिट गाने लिख चुके हैं। इस गाने के संगीतकार शिबू देब है, जबकि परिकल्पना संजय लालटन का हैं। निर्देशक रिशी राज हैं। वही सोनम वर्मा ने अपने फ्रेंड्स से इस गाने पर ढेर सारे रील्स बनाकर शेयर करने का आग्रह किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *