रेल टिकट की कालाबाजारी करने वाला गिरफ्तार

पटना। रेल टिकटों की कालाबाजारी करने वाले एक शख्स को रेलवे सुरक्षा बल ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किये गये एजेंट के पास रेल टिकट भी बरामद किया गया है। आरपीएफ पोस्ट प्रभारी ने बताया कि टिकटों के अवैध व्यापार पर अंकुश लगाने के क्रम में 2 मार्च को टास्क टीम का गठन किया गया जिन्हे दो भागों में विभक्त कर अलग अलग स्थानों पर छापेमारी हेतु लगाया गया। गठित टीम द्वारा एतवार पुर स्थित हर्ष साईबर जोन डिजिटल सेवा दुकान पर छापेमारी कर उक्त दुकान से 20 अदद रेलवे ई टिकट जिसका मूल्य 23025 की बरामदगी की गई। दुकान के संचालक न्यू एतवारपुर निवासी हर्ष रंजन कुमार को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए युवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की गयी। वहीं दूसरी टीम द्वारा भी एतवार पुर स्थित गुप्ता मोबाइल एक्ससेसिरिज ग्राहक सेवा केन्द्र पर छापेमारी कर 11 अदद के टिकट मूल्य 91235 की बरामदगी की गई। दुकान संचालक नूरसराय निवासी अंशु कुमार को गिरफ्तार किया गया।  दोनों के खिलाफ कांड दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *