मंदिरों में चढ़ाए गए बेलपत्र की बनेगी अगरबत्ती

पटना। एनसीसी उड़ान एवं एनसीसी पटना ग्रुप मुख्यालय के द्वारा राजधानी के विभिन्न शिव मंदिरो से शिवरात्रि के अगले दिन भक्तिभाव से चढ़ाए गए बेल पत्र तथा अन्य पूजन सामग्री सोनपुर भेजेगी। इन हरे कचरो से सोनपुर में अगरबत्तियां बनाई जाएगी। यह वानस्पतीय ठोस कचरा प्रबंधन का एक अभिनव प्रयोग कहा जा सकता है। पूरे महाअभियान में लगभग 500 बालक बालिका कैडेट्स ह्रदय से लगे हुए थे लगभग 1000 बोरो में हरी हरी बेलपतिया विभिन्न रंगो के पुष्प एकत्रित कर एनसीसी उड़ान के कचरा प्रबधन कार्यालय में अगरबती बनने के लिए भेज दिया गया। एनसीसी पटना ग्रुप के ग्रुप समादेष्टा ब्रिगेडियर कुणाल कश्यप ने कहा कि 27 मार्च 2022 को आयोजित पटना हाफ मैराथन को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम की एक श्रृंखला पटना महानगर में चलायी जा रही है ताकि साफ सुथरा रहे तथा लोगो को पटना हाफ मैराथन की सूचना भी मिलती रहे। हम पटना हाफ मैराथन में सम्पूर्ण पटना सहित देशवाशियो से प्रतिभागी बनने की अपेक्षा रखते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *