दीपावली को लेकर तैनात किए गए दंडाधिकारी

पटना। डीएम डॉ चन्द्रशेखर सिंह एवं एसएससपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने कहा है कि दीपावली एवं धनतेरस के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

संयुक्त जिलादेश में अनुमंडलाधिकारियों, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों, प्रखंड विकास पदाधिकारियों, अंचलाधिकारियों, पुलिस निरीक्षकों, थानाध्यक्षों एवं अन्य पदाधिकारियों को सजग,सतर्क एवं तत्पर रहने का निदेश दिया है। उन्होंने अधिकारियों को स्थानीय स्तर पर आसूचना तंत्र को सुदृढ़ रखने को कहा है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को होने से रोका जाए।

डीएम डॉ सिंह व एसएसपी श्री ढिल्लो ने निदेश दिया है कि यथेष्ट प्रशासनिक सतर्कता बरती जाए, अफ वाहों का त्वरित खंडन किया जाए एवं सघन गश्ती सुनिश्चित की जाए। धनतेरस के अवसर पर दुकानें देर रात तक खुली रहती है। उक्त समय में असामाजिक तत्व पर नियंत्रण के लिए थाना स्तर से प्रशासनिक सतर्कता अपेक्षित है। जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने संबंधित थानाध्यक्ष एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया कि उक्त अवसर पर स्वयं भ्रमणशील रहकर निगरानी रखेंगे।

धनतेरस एवं दीपावली के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु डीएम डॉ सिंह व एसएसपी श्री ढिल्लो द्वारा पटना सदर अनुमंडल में 24 स्थानों, पटना सिटी अनुमंडल में 42 स्थानों तथा दानापुर अनुमंडल में 53 स्थानों पर दंडाधिकारियों तथा पुलिस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। मूर्ति विसर्जन स्थल पर तीन पालियों में 18 दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। पालीगंज, मसौढ़ी एवं बाढ़ अनुमंडल में अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस अधिकारी अपने स्तर से दंडाधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों की तैनाती करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *