पटना के नया टोला गोपाल मार्केट स्थित गुरु रहमान एम कोचिंग सेंटर में वसंत पंचमी के शुभ अवसर पर वीणावादिनी ज्ञान की देवी मां सरस्वती की आराधना पूर्ण श्रद्धा के साथ की गई। कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए शिक्षा के इस मंदिर में शिक्षाविदों और कार्यालय कर्मियों द्वारा ही परंपरा को कायम रखते हुए मां शारदे की प्रतिमा स्थापति की गई और पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। पंडित जी ने शुद्ध मंत्रोच्चार से शुभ मुहूर्त में पूजा शुरू किया। इस अवसर पर गुरु रहमान, मुन्ना सर, प्रवीण सर, शशि कुमार सिंह, सुजीत कुमार, अमरजीत झा, सुबोध कुमार एवं कई गणमान्य शिक्षक शामिल हुए। धार्मिक परंपरा को ध्यान में रखते हुए कल रविवार को हवन किया जाएगा पारंतु प्रतिमा विसर्जन का कार्यक्रम सोमवार को किया जाएगा। इस अवसर पर सहायक प्राध्यापक सतीश पटेल, शैलेश कुमार एवं पुष्कर कुमार भी उपस्थित हुए और प्रसाद ग्रहण किया। राहुल, अभिषेक, विकास, प्रदीप एवं कई छात्र जो वर्तमान में कहीं ना कहीं पदस्थापित हैं ने धूम धाम से मां सरस्वती की आराधना की और गुरुजनों से आशीर्वाद प्राप्त किया।
Related posts
-
रिलायंस के 75 हजार वालंटियर्स ने देश भर में चले स्वच्छता-अभियान में हिस्सा लिया
• भारत भर में 4,100 स्थानों पर रिलायंस द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया गया •... -
महिला क्लब ने आयोजित किया डांडिया नाइट,झिझिया नृत्य का भी हुआ प्रदर्शन
दरभंगा, महिला क्लब, दरभंगा द्वारा स्थानीय लोक नृत्य झिझिया एवं डांडिया को बढ़ावा देने के उद्देश्य... -
रिलायंस जियो ने चलाया स्वच्छ्ता ही सेवा अभियान
पटना/रांची:रिलायंस फॉउंडेशन के साथ रिलायंस जियो के कर्मचारियों ने दोनों प्रदेशों में चलाया स्वच्छता अभियान। लोगों...