नि:शुल्क आॅन लाइन “लाॅक डाउन कला सृजन प्रतियोगिता” किया जा रहा है

 कला संस्कृति प्रकोष्ठ जदयू बिहार प्रदेश के अध्यक्ष श्री सतेन्द्र कुमार संगीत के दिशानिर्देश मे नि:शुल्क आॅन लाइन “लाॅक डाउन कला सृजन प्रतियोगिता” किया जा रहा है प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए सत्येंद्र कुमार संगीत ने बताया की आज पुरा विश्व कोरोना से जंग लड़ रहा है जिसमें हमारा देश भी शामिल है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश को इस परिस्थिति से उबारने के लिए 21 दिनों का लाॅक डाउन घोषित कर दिया है। यह लाॅक डाउन नि

श्चित रूप से बच्चों और हम सभी के लिए बहुत ही मुश्किल खड़ा कर दिया है लेकिन यह हम सभी के लिए और देश के लिए अतिआवश्यक कदम है हम इस लॉक डाउन को एक उत्सव की तरह मनाऐ इसी के लिए कला संस्कृति प्रकोष्ठ जदयू बिहार प्रदेश के उपाध्यक्ष श्री बिरेन्द्र कुमार सिंह और श्री अमर कुमार सिन्हा के संयोजन मे यह प्रतियोगिता आयोजित करने जा रही है।

प्रतियोगिता के संयोजक बिरेन्द्र कुमार सिंह और अमर कुमार सिन्हा नेअपने संयुक्त वक्तव्य में कहा की यह प्रतियोगिता बिहार के सृजनशील बच्चों और युवा वर्ग के लिए होगी। जिसमे 08 वर्ष के बच्चों से लेकर 40 वर्ष के युवा भाग ले सकते है।
चित्रकला, मूर्तिकला, फोटोग्राफी, कविता (३० लाइन से ज्यादा नहीं) गायन, नृत्य, एकल अभिनय (03 मिनट से ज्यादा नहीं) का विडियो क्लिप तथा स्लोगन विधा मे आप अपना सृजन “कोरोना से जंग – परिवार के संग” विषय पर हमारे ईमेल coronasrijan@gmail. Com पर 13 अप्रैल तक भेज सकते हैं
इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए श्री मनोज कुमार बच्चन, श्री विनोद कुमार गुप्ता, श्री कमलेश कुमार सिंह, श्री उदय कुमार, श्रीमती पुष्पा सिंह (पटना) श्री अभिषेक तुषार, श्री निभाष मोदी (भागलपुर), श्री विजय स्नेही (लखीसराय) और श्री तौफिद आलम (बक्सर) को आयोजन समिति का सदस्य बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *