दिलखुश कुमार
झारखंड के गोड्डा जिले अंतर्गत मरांग बुरु फैमिली होटल ललमटिया में कोरोना वायरस को लेकर समाचार संकलन के दौरान लॉक डाउन के मद्देनजर होटल खुला पाया। तो समाचार संकलन करने पर कुख्यात बदमाश सुदामा सिंह व अन्य होटल कर्मियों द्वारा पत्रकारों पर जानलेवा हमला किया, साथ ही कुख्यात बदमाश सुदामा सिंह ने पत्रकारों के ₹75000 का कैमरा मोबाइल और माइक को छतिग्रस्त कर दिया। किसी तरह पत्रकार वहां से जान बचाकर ललमटिया थाना, पहुंचकर प्राथमिकी दर्ज कराया। जिसमें गोड्डा के एसपी शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल के निर्देश पर तुरंत कार्रवाई की गई,साथ ही नामजद अभियुक्त चार में से दो की गिरफ्तारी की गई। मुख्य अभियुक्त सुदामा सिंह, बासुदेव यादव की अभी तक गिरफ्तारी नहीं की गई। जबकि उक्त कांड में अन्य चार-पांच अज्ञात अभियुक्त फरार है। जानकार सूत्र से पता चला है कि कुख्यात बदमाश सुदामा सिंह कोयला माफिया गिरी के साथ-साथ कई अन्य किटनेपिंग, हत्या एवं कई मामले में सम्मिलित हैं।