बेतिया में मिली पुलिस टीम को सफलता नेपाल में खपाई जानी थी पटना से लूटी गई LED TV,
ब्यूरो पारस नाथ
पटना की एसएसपी गरिमा मलिक ने सिटी एसपी ईस्ट जितेंद्र कुमार की अगुवाई में एक टीम बना डाली थी. जिसमें पटना सिटी के एएसपी मनीष कुमार और आलमगंज व मेहदीगंज के थानेदार भी शामिल थे. वारदात के 48 घंटे के अंदर पटना पुलिस को इस मामले में सफलता मिली. पुलिस टीम ने लूट के दौरान पिकअप वैन में LED TV को लोड करने वाले व बेतिया के रहने वाले मुकेश महतो को गिरफ्तार किया. फिर इसकी निशानदेही पर बगहा के रहने वाले अजिम इकबाल को पकड़ा।एसएसपी के अनुसार ये बड़ा और अंतरजिला गैंग है. इसके गैंग के निशाने पर सिर्फ इलेक्ट्रिॉनिक सामान होता है. गिरफ्तार मुकेश के जिम्मे ट्रांस्पोटेशन और अजिम के उपर लूट के सामन को बाजार में खपाने का जिम्मेवारी थी. लूटे गए टीवी को ये नेपाल और रक्सौल के बाजार में खपाने वाले थे. लेकिन उसके पहले ही पुलिस ने दोनों पकड़ लिया. इनके पास से वारदात में इस्तेमाल किए गए वैगनआर कार, सराय इलाके में बदली गई दूसरी पिकअप वैन और 3 मोबाइल फोन को बरामद किया गया है. हालांकि जिन 4 अपराधियों ने लूट के पूरी वारदात को अंजाम दिया था, वो अभी नहीं पकड़े गए हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.
इस वारदात में इनके अलावे और एक—दो अपराधियों के शामिल होने की संभावना है. इस केस में सिटी एसपी ईस्ट समेत उनकी पूरी टीम ने बेहतर तरीके से काम किया. इस कारण बिहार पुलिस मुख्यालस को रिवार्ड देने के लिए एसएसपी की तरफ से लिखा गया है. साथ ही बुधवार को एसएसपी ने सिटी एसपी ईस्ट और पटना सिटी के एएसपी सहित टीम में शामिल सभी पुलिस अफसर व जवानों को प्रशस्ती पत्र प्रदान किया।