पटना के सिविल कोर्ट से फरार हुए कैदी पेशी के लिए लाए गए तीन कैदी

पटना के सिविल कोर्ट से फरार हुए कैदी पेशी के लिए लाए गए तीन कैदी

ब्यूरो पारस नाथ एक बार फिर से सुरक्षा के चाक-चौबंद इतजामों में बड़ी लापरवाही सामने आई है. ये लापरवाही पीरबहोर थाना और पटना के सिविल कोर्ट में तैनात पुलिस टीम की तरह से बरती गई है. पुलिस की लापरवाही का फायदा उठाते हुए एक बार फिर से तीन कैदी फरार हो गए हैं. तीनों कैदियों के हाथ में हथकड़ी लगी हुई थी. जिसे धीरे सड़का कर वो फरार हो गए. कैदियों के फरार होने का ये मामला पटना के सिविल कोर्ट कैंपस का है।

बात बुधवार की दोपहर बाद की है. तीनों कैदियों को फुलवारी शरीफ जेल से पेशी के लिए पटना के सिविल कोर्ट में लाया गया था. यहो पर लापरवाही उन पुलिस वालों ने भी बरती जो तीनों कैदियों को फुलवारी शरीफ जेल से सिविल कोर्ट में अपनी सुरक्षा में कैदी वैन में बैठाकर लाए थे. जब से कैदियों के फरार होने का ये मामला सामने आया है, तब से पटना पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है. सिटी एसपी सेंट्रल खुद इस मामले को देख रहे हैं।मिली जानकारी के अनुसार फरार होने वाले तीनों कैदी बाइक चोर हैं. बाइक चोरी के मामले में इन्हें गिरफ्तार कर पटना पुलिस ने जेल भेजा था. इनमें दो बाइक चोर को फुलवारी शरीफ थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया था. जबकि एक को कदमकुआं थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। अब जो बात सामने आ रही है, उसके अनुसार कोर्ट कैंपस में अपने हाथों से हथकड़ी सड़का कर तीनों एक साथ फरार हुए।कोर्ट कैंपस में भीड़—भाड़ के बीच ये निकले और गंगा नदी की तरफ फरार हो गए। जबकि कोर्ट के दोनों ही गेट पर पुलिस की टीम मौजूद होती है. इसके बावजूद भी तीनों बाइक चोर फरार होने में कामयाब रहे। इस मामले की अब जांच शुरू हो गई है। जिस पुलिस अफसर की लापरवाही सामने आएगी, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। साथ ही फरार कैदियों को पकड़ने की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है।

साभार अमित जायसवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *