बेतिया में मिली पुलिस टीम को सफलता नेपाल में खपाई जानी थी पटना से लूटी गई LED TV, 

बेतिया में मिली पुलिस टीम को सफलता नेपाल में खपाई जानी थी पटना से लूटी गई LED TV,

ब्यूरो पारस नाथ

पटना 20 अक्टूबर की रात अपराधियों ने पटना में लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया था. सैमसंग कंपनी की करीब 200 से 250 LED TV को लूट लिया गया था. इस मामले में अब पटना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. लूटे गए 118 LED TV को पटना की पुलिस टीम ने बरामद कर लिया है. साथ ही दो अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया है।पुलिस टीम को ये सफलता बेतिया जिले में मिली. अपराधी एक पिकअप वैन में लूटे गए LED TV को लेकर फरार हुए थे. बाद में वैशाली जिले के सराय इलाके में गाड़ी को बदल दिया. वो से लूटे गए पिकअप वैन को छोड़ दूसरी गाड़ी में LED TV को लोड किया और फिर आगे की ओर निकल गए थे. सबसे पहले पुलिस टीम ने इस पिकअप वैन को बरामद किया।आपको बता दें कि इस मामले में एफआईआर मेहदीगंज थाना में राजेश कुमार सिंह की तरफ से दर्ज कराई गई थी. बजरंगपुरी के रहने वाले राजेश ने सैमसंग कंपनी की LED TV का डिस्ट्रिब्यूटरशिप ले रखा है. क्विक सॉल्यूशन के नाम से उनकी आॅफिस और गोदाम है. इन्हीं के गोदाम में 4 अपराधियों ने धावा बोला था और गार्ड व पिकअप वैन के ड्राइवर को हथियार का डर दिखाकर बंधक बना लिया था. लूट की ये पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी.

पटना की एसएसपी गरिमा मलिक ने सिटी एसपी ईस्ट जितेंद्र कुमार की अगुवाई में एक टीम बना डाली थी. जिसमें पटना सिटी के एएसपी मनीष कुमार और आलमगंज व मेहदीगंज के थानेदार भी शामिल थे. वारदात के 48 घंटे के अंदर पटना पुलिस को इस मामले में सफलता मिली. पुलिस टीम ने लूट के दौरान पिकअप वैन में LED TV को लोड करने वाले व बेतिया के रहने वाले मुकेश महतो को गिरफ्तार किया. फिर इसकी निशानदेही पर बगहा के रहने वाले अजिम इकबाल को पकड़ा।एसएसपी के अनुसार ये बड़ा और अंतरजिला गैंग है. इसके गैंग के निशाने पर सिर्फ इलेक्ट्रिॉनिक सामान होता है. गिरफ्तार मुकेश के जिम्मे ट्रांस्पोटेशन और अजिम के उपर लूट के सामन को बाजार में खपाने का जिम्मेवारी थी. लूटे गए टीवी को ये नेपाल और रक्सौल के बाजार में खपाने वाले थे. लेकिन उसके पहले ही पुलिस ने दोनों पकड़ लिया. इनके पास से वारदात में इस्तेमाल किए गए वैगनआर कार, सराय इलाके में बदली गई दूसरी पिकअप वैन और 3 मोबाइल फोन को बरामद किया गया है. हालांकि जिन 4 अपराधियों ने लूट के पूरी वारदात को अंजाम दिया था, वो अभी नहीं पकड़े गए हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.

इस वारदात में इनके अलावे और एक—दो अपराधियों के शामिल होने की संभावना है. इस केस में सिटी एसपी ईस्ट समेत उनकी पूरी टीम ने बेहतर तरीके से काम किया. इस कारण बिहार पुलिस मुख्यालस को रिवार्ड देने के लिए एसएसपी की तरफ से लिखा गया है. साथ ही बुधवार को एसएसपी ने सिटी एसपी ईस्ट और पटना सिटी के एएसपी सहित टीम में शामिल सभी पुलिस अफसर व जवानों को प्रशस्ती पत्र प्रदान किया।

साभार अमित जायसवाल

Related posts

Leave a Comment