पटना। रेलवे द्वारा दीपावली एवं छठ महापर्व पूजा के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए धनबाद मंडल के नेताजी सुभाषचंद्र बोस गोमो कोडरमा के मध्य स्थित चौबे स्टेशन पर 8 अक्टूबर से 7 नवंबर तक अस्थायी रूप से दो मिनट का ठहराव प्रदान किया गया है।
13151 कोलकाता जम्मूतवी एक्सप्रेस 18.23 बजे चौबे स्टेशन पहुंचेगी और 18.25 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी जबकि वापसी में गाड़ी संख्या 13152 जम्मूतवी कोलकाता एक्सप्रेस 08.28 बजे चौबे स्टेशन पहुंचेगी और 08.30 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।