झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को मिली जान से मारने की धमकी

झारखंड से एक बड़ी खबर सामने आरही है, जहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी मिली है. बताया जा रहा है कि सीएम हेमंत की बढ़ती लोकप्रियता से बौखलाए अपराधियों ने उन्हें निशाने पर ले रखा है. बीते चार जनवरी को राजधानी के किशोरगंज चौक पर मुख्यमंत्री के काफिले पर हमले के बाद पांच जनवरी को उन्हें एक बेनामी ई-मेल भेजकर जान से मारने की धमकी दी गई है. इस मामले में मुख्यमंत्री आवास में तैनात विशेष शाखा के दारोगा मोहम्मद तंजील खान के बयान पर रांची के साइबर थाना में प्राथमिकी (केस नंबर 02/2021) दर्ज की गई है.

प्राथमिकी धारा 500/506/507/153(ए) भादवि और आइटी एक्ट की धारा 66(सी) व 66(डी) के तहत दर्ज की गई है। धमकी भरा ई-मेल मुख्यमंत्री के अलावा उनके सचिव को भी भेजा गया है. ई-मेल भेजने वाले का नाम व पता इस ई-मेल में नहीं है. इस ई-मेल में डीजीपी एमवी राव को भी धमकी दी गई है. केस के अनुसंधान की जिम्मेदारी साइबर क्राइम थाना रांची के इंस्पेक्टर सतीश गोराई को दी गई है।

Related posts

Leave a Comment