अब 26 नबंवर को खुलेगी आस्था सर्किट स्पेशल

पटना। आईआरसीटीसी द्वारा पर्यटकों की विशेष मांग पर चलायी जा रही आस्था सर्किट स्पेशल ट्रेन के परिचालन तिथि में परिवर्तन किया गया है। आईआरसीटीसी के रीजनल मैनेजर राजेश कुमार ने बताया कि अब यह ट्रेन 26 नबंवर को खुलकर 9 दिसंबर को लौटकर वापस आएगी। यह यात्रा 13 रात व 14 दिन की ओगी जिसका कुल किराया 13230 रुपया निर्धारित किया गया है।
रीजनल मैनेजर श्री कुमार ने कहा कि यात्रा का रुट प्लान पूर्ववत रहेगा। उसमें कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। दक्षिण भारत में मंदिरों का पूर्ण रुप से नहीं खुलने के कारण इस यात्रा तिथि में परिवर्तन किया गया है। इस यात्रा में पर्यटकों को स्लीपर क्लास से यात्रा, शाकाहारी भोजन, घूमने के लिए बस तथा रहने के लिए धर्मशाला की व्यवस्था, प्रत्येक कोच में सिक्यूरिटी गार्ड व टूर एस्कार्ट तथा मास्क व सैनिटाइजर की भी व्यवस्था रहेगी।
श्वेता / पटना

Related posts

Leave a Comment