अलग-अलग होटलों में रुकेंगी आइपीएल टीमें, बायो सिक्योर घेरा तोड़ना पड़ेगा भारी

IPL 19 सितंबर को यूएई में होना है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आईपीएल फ्रेंचाइजी टीमों को इस टी20 लीग के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर सौपी  है। बीसीसीआई द्वारा सौंपे गए एसओपी के मुताबिक आईपीएल की सभी आठ फ्रेंचाइजी टीमों को अलग-अलग होटलों में रखा जाएगा। यूएई रवाना होने से पहले कोविड-19 टेस्ट में दो बार नेगेटिव आना अनिवार्य होगा, इसके अलावा बायो सिक्योर एन्वॉयरमेंट का घेरा तोड़ने वाले शख्स को सजा दी जाएगी।

इसके मुताबिक हर फ्रेंचाइजी टीम की मेडिकल टीम के पास इस साल मार्च से सभी खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ का मेडिकल और ट्रैवल हिस्ट्री होनी चाहिए। इसके मुकाबिक, ‘फ्रेंचाइजी की पसंद के शहर में एकजुट होने से पहले सभी भारतीय खिलाड़ियों और टीम सहयोगी स्टाफ के लिए एक हफ्ते में 24 घंटे के भीतर दो कोविड-19 पीसीआर टेस्ट कराना अनिवार्य होगा।’ इसमें कहा गया, ‘इससे यूएई के लिए रवाना होने से पहले ग्रुप के भीतर संक्रमण का खतरा कम करने में मदद मिलेगी।

 

Related posts

Leave a Comment