पटना, इनर व्हील क्लब ऑफ़ पटना ने हेल्थ एंड हाईजीन के तहत अपने गोद लिए गाँव धनुकी में वहाँ के बच्चों के बीच होरलिक्स 150 पैकेट बाँटा। बच्चों के पोषण का ख़याल रखते हुए यह कार्य किया गया। क्लब की अध्यक्षा अमृता झा ने बताया कि हमने पूरे सप्ताह में बच्चों के बीच 1000 हॉर्लिक्स वितरण करने का प्लान किया है जिससे बच्चों का विकास हो सके। क्लब के एच गोल की चेयरमैन पीडीसी सरिता प्रसाद ने कहा की बच्चों के लिए पौस्टिक आहार बहुत आवश्यकता है और हमारी पूरी कोशिश रहेगी की हम समय समय पर इसे पूरा करें जिससे बच्चों का सम्पूर्ण विकास हो सके।
पूर्व अध्यक्षा संध्या सरकार ने कहा ही हमारा क्लब हर वह सम्भव कार्य करता है जो समाज के हित में हों और बच्चों के लिए तो हम सदैव ही तत्पर रहते हैं। सोनी सिन्हा ने बताया की यही बच्चे हमारे भविष्य हैं इसलिए इनका सही रूप से विकास होना बहुत ही ज़रूरी है ।
साथ ही अमरावती सिंह ने धनुकी युवा और बुजुर्ग को तम्बाकू सेवन से होने वाले बीमारी के बारे में बता कर युवा पीढ़ी को जागरूक किया । वहीं क्लब की अध्यक्षा अमृता झा ने सभी को तम्बाकू के सेवन को नहीं करने का शपथ ग्रहण भी करवाया। संजुला वर्मा ने कहा की यदि मन में ठान लें तो धीरे धीरे इससे छुटकारा पाया जा सकता है ।
इस मौक़े पर क्लब की सदस्यायों के अलावा विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रश्मि जी , गुंजिका जी भी मौजूद थीं ।
इनर व्हील क्लब एक सामाजिक संस्था है और यह हमेशा से ही इस प्रकार के कार्य करता आया है । इस वर्ष शीरोज गोल के तहत कार्य करना है ।