देश के अंदर एक DRDO का साइंटिस्ट honey trap में फंस जाता हैं !!!!!

संजीव श्रीवास्तव
संजीव श्रीवास्तव

JRF से Sc.G / Director का सफर बहुत experience और ज्ञान देता हैं एक scientist को, देश का एक asset बना देता हैं एक JRF को एक विद्यार्थी को। इस level के लोग बहुत बड़े asset होते है देश का !!! हिसाब लगाइए कितना experience honey trap में बर्बाद हुआ, सिर्फ एक asset ही नही बहुत सारा information भी गया।

अब पता कीजिए की कितनी “सीमा हैदरें” है इस देश में !!!!!! और धन्यवाद दीजिए उस intelligence operative का जिसने मीडिया को ये “सचिन सीमा” वाला information leak किया, बाकी तो हमारा मीडिया जिंदाबाद था हैं और रहेगा 😜😜😜😜

बांग्लादेशी / रोहिंग्या तो आज नही तो कल चुन चुन के वापस भेजे जायेंगें, इन विषकान्याओं का क्या होगा ?
कीतना नुकसान अभी और झेलना है ? हमारे borders इतने porous क्यों हैं ?

संजीव श्रीवास्तव
लेखक लोजपा (रामविलास) के प्रदेश महासचिव हैं।

(आलेख में व्यक्त बातें लेखक के निजी विचार हैं।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *