पटना। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने पूर्व मध्य रेल मुख्यालय हाजीपुर में ध्वजारोहण किया एवं राष्ट्रध्वज को सलामी दी तथा रेल सुरक्षा बल एवं स्काउट्स एंड गाईड के सदस्यों के परेड का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत 75 वर्ष की आयु पूरी कर चुके उदय नाथ मांझी, खुदू, मुक्तेश्वर प्रसाद सिन्हा और बैजनाथ सिंह सहित कुल 4 वयोवृद्ध रेलकर्मियों को रेलवे में उनके सेवाकाल के दौरान उत्कृष्ट सेवा हेतु सम्मानित किया गया।
महाप्रबंधक श्री शर्मा ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव पूरी ऊर्जा, सम्मान एवं आन बान शान के साथ मना रहे हैं। सभी रेलकर्मी अपने पूरे परिवार के साथ इस अवसर पर आनंद एवं उमंग से भऱे हुए हैं। पूर्व मध्य रेल के करीब 80 हजार कर्मियों एवं लाखों परिजन बढ़ चढ़कर अपनी सहभागिता दर्ज करा रहे हैं। आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत रेलवे की भूमिका को प्रदर्शित करने हेतु आजादी की रेल गाड़ी एवं स्टेशन नामक एक विशेष कार्यक्रम 18 से 23 जुलाई तक मनाई गई ।
इस विशेष सप्ताह में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्वतंत्रता सेनानियों और उनके परिवारों का अभिनंदन, प्रभात फेरी, फोटो प्रदर्शनी, लाइट एंड साउंड शो, नुक्कड़ नाटक आदि का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि चालू वितीय वर्ष के जुलाई माह तक पूर्व मध्य रेल का प्रारंभिक आय 9223 करोड़ रूपए रहा जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 29.5 प्रतिशत अधिक है। चालू वित्तीय वर्ष में जुलाई माह तक यात्री यातायात से 1172 करोड़ रूपए प्राप्त हुए जो पिछली अवधि की तुलना में 76 प्रतिशत अधिक है।
उन्होंने कहा कि चालू वितीय वर्ष में अबतक 30 किमी दोहरीकरण, 12 किमी आमान परिवर्तन तथा 19 किमी नई लाईन का निर्माण कार्य पूरा करते हुए कुल 61 किमी लाईन परिचालन हेतु खोला जा चुका है। यात्री सुविधा पर बोलते हुए महाप्रबंधक ने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष में अब तक 3 जोड़ी नई ट्रेन का परिचालन, 5 जोड़ी ट्रेनों का मार्ग विस्तार एवं 10 जोड़ी ट्रेनों का विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव प्रदान किया गया। इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक तरूण प्रकाश सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।