डॉ श्रीकृष्ण सिंह के जन्मस्थल खनवां में होगा आजादी का अमृत महोत्सव फोटो प्रदर्शनी का आयोजन, सांसद विवेक ठाकुर करेंगे उद्घाटन

पटना/नवादा, 16 दिसंबर, 2022

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो, पटना द्वारा बिहार के पहले मुख्यमंत्री एवं ‘बिहार केसरी’ से सुशोभित डॉ श्रीकृष्ण सिंह की जन्म स्थल खनवां में 17 से 19 दिसंबर, 2022 तक आजादी का अमृत महोत्सव तथा 8 साल सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण विषय पर फोटो प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ किया जा रहा है। इस तीन दिवसीय फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर करेंगे।

इस अवसर पर हिसुआ की विधायक नीतू सिंह, एसएसबी, कौवाकोल के कमाडेंट चंदन गुप्ता, ग्राम निर्माण मण्डल शेखोदेवरा, कौवाकोल के प्रधानमंत्री अरविंद कुमार, कृषि विज्ञान केंद्र, कौवाकोल के वरीय वैज्ञानिक डॉक्टर रंजन कुमार भी मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के पटना स्थित प्रेस इनफॉर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) एवं केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी) के अपर महानिदेशक एस के मालवीय, केंद्रीय संचार ब्यूरो, पटना के कार्यक्रम प्रमुख सह क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी पवन कुमार सिन्हा, सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नवल किशोर झा, अमरेंद्र मोहन, सीबीसी गया के प्रभारी बलंद इकबाल, सीबीसी, मुंगेर के प्रभारी सुदर्शन झा, दूरदर्शन के नवादा संवाददाता श्याम सुंदर और दूरदर्शन एवं आकाशवाणी के नवादा संवाददाता अशोक प्रियदर्शी भी उपस्थित रहेंगे।

कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए सूचना प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के अपर महानिदेशक एस के मालवीय ने कहा कि इस तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान प्रतिदिन फोटो प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता (आजादी क्वेस्ट) सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि फोटो प्रर्दशनी में 100 से अधिक पैनल लगाए जाएंगे, जिसमें भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान स्वतंत्रता सेनानियों एवं बिहार के नायकों को दर्शाया जाएगा। साथ ही इसमें केंद्र सरकार की 8 साल सेवा, सुशासन गरीब कल्याण से जुड़ी उपलब्धियों, योजनाओं, नीतियों और कार्यक्रमों की जानकारी भी होगी। उन्होंने बताया कि फोटो प्रदर्शनी में विशेष रूप से बिहार के स्वतंत्रता सेनानियों के दुर्लभ चित्र व गाथा प्रस्तुत की जायेगी।

उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के पहले दिन एसएसबी के जवान एवं राजकीय पॉलीटेक्निक, नवादा के छात्रों के साथ जागरूकता रैली निकाली जाएगी। कार्यक्रम के दूसरे दिन राजकीय पॉलीटेक्निक, नवादा के बच्चों के बीच चित्रांकन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा।

कार्यक्रम के समापन समारोह का आयोजन 19 दिसंबर को किया जाएगा, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर वारसलीगंज की विधायक अरुणा देवी मौजूद रहेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *