डीएम ने राजकीय उच्च विद्यालय गुलजारबाग का किया निरीक्षण

पटना। डीएम सह अध्यक्ष विद्यालय प्रबंध समिति राजकीय उच्च विद्यालय गुलजारबाग पटना डॉ चन्द्रशेखर सिंह द्वारा विद्यालय का निरीक्षण एवं प्रबंध समिति की बैठक की गई। यह बैठक विद्यालय के प्रशासनिक भवन में आयोजित की गई।

डीएम डॉ सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण एवं उत्कृष्ट शिक्षा उपलब्ध कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों सहित सभी पदाधिकारियों को इसके लिए तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहने का निदेश दिया। बैठक में समिति के सदस्य के तौर पर विद्यार्थियों के अभिभावक भी उपस्थित थे। डीएम डॉ सिंह द्वारा अभिभावकों से फ ीडबैक भी लिया गया।

इस बैठक में एजेंडावार चर्चा की गई तथा शैक्षणिक हित में आवश्यक निर्णय लिया गया। कम्प्यूटर का क्रय, प्रसाधनों का निर्माण, भवनों एवं वर्ग कक्षों की मरम्मति, पेयजल की उपलब्धता, सीसीटीवी का संस्थापन सहित सभी बिन्दुओं पर विस्तृत विमर्श किया गया। छात्रों की जरूरत एवं मांग के अनुरूप निर्णय लिया गया।

बैठक की शुरूआत में जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार द्वारा विद्यालय की शैक्षणिक स्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। डीएम डॉ सिंह द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को विद्यालय में 11वीं एवं 12वीं की पढ़ाई शुरू करने के लिए तत्काल चार अतिरिक्त वर्गकक्ष एवं प्रयोगशाला के निर्माण हेतु प्रस्ताव तैयार कर विभाग को प्रेषित करने का निदेश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि विद्यालय परिसर में इसके लिए जमीन उपलब्ध है तथा प्रावधानों के अनुसार भी उच्च विद्यालयों में 11वीं एवं 12वीं की पढ़ाई शुरू किया जाना है। डीएम डॉ सिंह ने नगर कार्यपालक पदाधिकारी अजीमाबाद अंचल को विद्यालय परिसर एवं आस.पास साफ. सफ ाई हेतु नियमित तौर पर विशेष अभियान चलाने तथा फ ॉगिंग करने का निदेश दिया।

बिहार राज्य शैक्षणिक अवसंरचना विकास निगम के माध्यम से विद्यालय भवनों की बृहद मरम्मति तथा अनुरक्षण सुनिश्चित करने का निदेश दिया। डीएम डॉ सिंह ने विकास कोष की राशि से वितीय नियमों का अनुपालन करते हुए दर मानक एवं विशिष्टियों के अनुरूप 50 जोड़ी बेंच डेस्क आवश्यकतानुसार अलमारी एवं अन्य उपस्करों को क्रय करने का निदेश दिया। डीएम ने विद्यालय परिसर की सुरक्षा के लिए 8 सीसीटीवी कैमरा संस्थापन करने का निर्देश दिया। बैठक के बाद जिलाधिकारी द्वारा राजकीय औषधालय गुलजारबाग का औचक निरीक्षण किया गया एवं आम जनता के लिए उपलब्ध सुविधा की जानकारी ली गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ अनुमंडल पदाधिकारी पटना सिटी मुकेश रंजन, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, योजना एवं लेखा, नगर कार्यपालक पदाधिकारी, विद्यालय के प्राचार्य एवं विद्यालय प्रबंध समिति के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।

इसके अलावा डीएम डा चंद्रशेखर सिंह ने राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय गुलजारबाग पटना सिटी का भी निरीक्षण किया। राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालयए पटना सिटी में वर्ग 9 से 12 तक पढ़ाई होती है। विद्यार्थियों की कुल संख्या 1555 है। 23 शिक्षक पदस्थापित हैं। यहाँ कुल 21 कमरा है। इसमें 02 प्रशासनिक भवन, 02 स्टाफ  रूम,  08 माध्यमिक वर्गकक्ष,  02 उच्च माध्यमिक वर्गकक्ष, 01 पुस्तकालय कक्ष, 01 कम्प्यूटर कक्ष तथा 01 स्मार्ट क्लास कक्ष है। सेकेंडरी क्लास हेतु 01 प्रयोगशाला कक्ष तथा हायर सेकेंडरी हेतु 03 प्रयोगशाला कक्ष है। विद्यालय में प्रसाधनों की संख्या 14 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *