बस स्टॉप का रखरखाव व उसकी उपयोगिता बढ़ाएं- मंत्री

पटना।  परिवहन विभाग मंत्री शीला कुमारी ने विश्वेशरैया भवन स्थित सभागार से  वीडियो कांफ्रें सिंग के जरिए सभी जिलों के जिला परिवहन पदाधिकारी, आरटीए, एमवीआई, ईएसआई और प्रोग्राम के साथ परिवहन विभाग के योजनाओं, ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल, ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक, सड़क दुर्घटना, अंतरिम मुआवजा, बस स्टॉप, प्रदूषण जांच केंद्र, वाहन का रजिस्ट्रेशन, ड्राइविंग लाईसेंस, परमिट की समीक्षा की।

परिवहन विभाग मंत्री शीला कुमारी ने कहा कि जनहित की योजनाओं को पूरा करने की दिशा में परिवहन विभाग निरंतर कार्य कर रहा है। इलेक्ट्रिक बस और सीएनजी बस का सफ लतापूर्वक परिचालन किया जा रहा है। लोगों को बेहतर परिवहन सुविधा मिल सके एवं राज्य में सड़क दुर्घटना में कमी लायी जा सके इसके लिए कार्य किये जा रहे हैं।

उन्होंने बस स्टॉप का रख.रखाव और उसकी उपयोगिता बढ़ाने के लिए सभी जिलों के जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया।
परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि परिवहन विभाग हर व्यक्ति से जुडा़ विभाग है। कई नागरिकोन्मुखी योजनाओं को लागू किया गया है। योजनाओं की समीक्षा के क्रम में परिवहन सचिव श्री अग्रवाल ने कहा कि ड्राईविंग लाईसेंस और वाहन रजिस्ट्रेशन के लंबित मामले की समीक्षा के दौरान निर्देश दिया कि जिलों में ड्राईविंग लाईसेंस और रजिस्ट्रेशन के लंबित मामलों को अविलंब निबटारा कर लें। आरटीए अपने स्तर से परमिट का रिव्यू करें। ठंड के मौसम में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के लिए अभियान के तौर पर वाहनों में रेफ्लेक्टिंग टेप लगाया जाय।

इस संबंध में सभी जिलों के जिला परिवहन पदाधिकारी और एमवीआई को निर्देश दिया गया। इस मौके पर अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *