कैश क्रेडिट रेश्यो बढ़ाए सभी बैंक-डीडीसी

पटना। जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति की बैठक उप विकास आयुक्त रिची पांडे की अध्यक्षता में हुई। बैठक में वित्तीय वर्ष 2020-21 की चतुर्थ तिमाही के तहत बैंकों द्वारा संचालित कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई तथा आवश्यक निर्देश दिया गया। जिला अग्रणी प्रबंधक द्वारा अवगत कराया गया कि वार्षिक लक्ष्य 21773.50 करोड़ का लक्ष्य था जिसके विरुद्ध बैंक ने 26264.65 करोड़ अर्थात 120 प्रतिशत की उपलब्धि प्राप्त की तथा बिहार राज्य मे पटना पुन: प्रथम स्थान पर रहा। जमा ऋण अनुपात हालांकि राज्य के 44.66 प्रतिशत के अनुपात में पटना जिला का 39.22 प्रतिशत पर ही रहा । उप विकास आयुक्त ने सभी बैंकों को कैश क्रेडिट रेशियो बढाने का निर्देश दिया। किसान क्रेडिट कार्ड के 66103 लक्ष्य के विरुद्ध पटना जिला में 50861 लोगों को नया एवं नवीकरण कर ऋण उपलब्ध कराया गया है। जिला कृषि पदाधिकारी को प्रखंड स्तर पर सर्वे करने का निर्देश दिया गया।

साथ ही मासिक कैंप के माध्यम से केसीसी का आवेदन सृजन करने का निर्देश दिया गया। प्रधानमंत्री रोजगार गारंटी प्रोग्राम में कुल 123 एमएसएमई व नए उद्योगों हेतु 135 लोगों को 1881.38 लाख रूपये ऋण स्वीकृत किया गया। साथ ही प्रधानमंत्री रोजगार गारंटी प्रोग्राम के छोटे छोटे राशियों के अधिक आवेदन के सृजन करने एवं उनका नियत समय पर निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। स्वयं सहायता समूह जीविका के दीदियों का कुल 20786 बचत खाता खोला गया। मार्च 2021 तक कुल 34146 जीविका समूह का बचत खाता खोला गया जिसमें 3635 जीविका समूह को इस वित्तीय वर्ष में ऋण उपलब्ध कराए गए। 2020-21 के वित्तीय वर्ष में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय लिंकेज में कुल 9566 लोगों को ऋण उपलब्ध कराया गया। एनयूएलएम के तहत स्वयं सहायता समूह के 69 समूह को ऋण वितरित किया गया एनयूएलएल में स्वरोजगार के तहत 124 लाभुकों को ऋण वितरण किया गया। प्रमुख बैंकों द्वारा वित्तीय वर्ष 2020- 21 के तहत शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने वाले बैंक पीएनबी, एसबीआई सहित अन्य बैंक भी है।

9 ऐसे बैंक रहे जिसका एसीपी 50 प्रतिशत से नीचे रहा है जो है कर्नाटक बैंक, सीबीआई, उत्कर्ष बैंक, बीओएम, कोटक महिंद्रा बैंक, जम्मू एंड कश्मीर बैंक एवं साउथ इंडियन बैंक है। नीलाम पत्र वादों के निष्पादन हेतु सभी बैंकों को नीलाम पदाधिकारी से रजिस्टर 9 एवं 10 का मिलान करने का निर्देश दिया गया। इस संबंध में बैंकों को नोडल पदाधिकारी का नाम जिला अग्रणी प्रबंधक को 7 दिनों के अंदर भेजने का निर्देश दिया गया। बैठक में अग्रणी जिला प्रबंधक अवधेश आनंद के साथ साथ सभी बैंकों के वरीय पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला गव्य पदाधिकारी, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक, जिला नीलाम पदाधिकारी, उप समाहर्ता बैंकिंग सहित डीडीएम नाबार्ड अमित गौतम तथा आरबीआई प्रतिनिधि अभिनव प्रकाश उपस्थित थे।

श्वेता / पटना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *