बढ़ते डेंगू को देखते हुए राजधानी में किया जा रहा फॉगिंग

पटना। पटना नगर निगम द्वारा फ ॉगिंग सुचारू रूप से चल रहा है लेकिन शहर में बढ़ते डेंगू के मामले को देखते हुए विशेष एरिया में फ ॅागिंग सुनिश्चित करवाया जा रहा है। जिन इलाकों में डेंगू के अधिक मामले सामने आ रहे हैं उन इलाकों में विशेष फ ॅागिंग करने का नगर आयुक्त द्वारा सभी अंचल के पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है।

शहर के प्रमुख इलाकों इनमें शहर के बोरिंग रोड, राजीव नगर, ट्रांसपोर्ट नगर, कंकड़बाग, गायघाट, पाटलिपुत्र, दानापुर, फुलवारीशरीफ , पीरबहोर इलाका, महेंद्रू, संपतचक, शास्त्रीनगर, राजेंद्र नगर, गर्दनीबाग, खाजेकला व पत्थर की मस्जिद इलाके चिह्नित करते हुए विशेष फ ॉगिंग की टीम लगायी जा रही है। पटना नगर के सभी अंचलों द्वारा प्रतिदिन दो पाली में फ ॅागिंग की टीम निकल रही है। दिन के साथ रात्रि में भी प्रमुख सड़कों एवं मुहल्लों में फ ॅागिंग की गाडिय़ों को घुमाया जा रहा है जिससे बरसात के दौरान होने वाली बीमारियों पर भी रोकथाम लग सके।

इसके साथ ही चुनाव ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कर नाले के किनारों को स्वच्छ बनाये रखने का प्रयास किया जा रहा है। इसके साथ ही पटना नगर निगम द्वारा शहरवासियों से भी अपील की जा रही है कि यदि उनके इलाके में फ ॉगिंग की समस्या हो रही हो तो वह 155304 पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *