60 दिनों में सुधारें सभी अस्पताल व मेडिकल कॉलेजों में स्वास्थ्य सेवा-तेजस्वी

पटना। बीती रात अचानक पीएमसीएच पहुंचे उप मुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने पीएमसीएच के हालात को देखकर बुधवार को एक बैठक बुलायी। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारी, सभी जिलों के सिविल सर्जन, बिहार के सभी मेडिकल कॉलेजों के सुपरिंटेंडेंट और डीपीएम को कड़े शब्दों में सुधार लाने का निर्देश भी दिया है।

मंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने सभी को अपने नेक इरादों और लक्ष्यों से अवगत करा दिया है। बिहार के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, जिला सदर अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में स्वास्थ्य सेवा में सुधार का 60 दिनों का लक्ष्य दिया है। जिसमें सफ ाई, दवाई, सुनवाई और कारवाई सुनिश्चित करना शामिल है। किसी भी प्रकार की कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिला सदर एवं बड़े अस्पतालों में 24 घंटे उचित स्टाफ़ के साथ हेल्प डेस्क और शिकायत डेस्क स्थापित करने का आदेश दिया गया है।

जिसमें मरीज़ों के भर्ती होने से लेकर,एम्बुलेंस, शव वाहन, रेफ ऱल की सहज व सरल सुविधा प्रदान करने साथ साथ मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करने की प्रक्रिया को भी सुगम बनाने का निर्देश दिया है। जिला अस्पतालों को रेफ़ रल पॉलिसी का एसओपी फॉलो करने एवं सभी आवश्यक दवाओं की उपलब्धता व मेडिकल उपकरणों को चालू अवस्था में रखने का भी निर्देश है। जहां मानव संसाधन की कमी है उसकी तत्काल पूर्ति की जाए। रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया में तेज़ी लाया जाए। तेजस्वी यादव ने अधिकारियों को स्पष्टï रुप से कहा कि स्वास्थ्य विभाग में किसी भी प्रकार की वित्तीय अनियमितता, रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

हम पूर्व स्वास्थ्य मंत्री की तरह स्कोर नहीं पूछेंगे बल्कि परफारमेंस के स्कोर के आधार पर आपकी सेवा का मूल्यांकन करेंगे। स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हम बिहार में स्वास्थ्य सेवा को और अधिक बेहतर बनाते हुए गरीब, मज़लूम, जरूरतमंद और मरीज की मदद करने एवं बिहार को स्वस्थ व खुशहाल बनाने के लिए कृत संकल्पित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *