बॉलीवुड के मशहुर सिंगर कुमार शानू भी कोरोना वायरस संक्रमण का शिकार हो गए हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर फैंस को दी गई है.
उन्होंने फेसबुक पर उनकी टीम की तरफ से एक मैसेज लिखा गया है जिसमें उन्होंने लिखा- दुर्भाग्य से सानू दा का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. प्लीज उनकी अच्छी सेहत के लिए दुआ करें. शुक्रिया.
टीम कुमार शानू. रिपोर्ट्स के मुताबिक बीएमसी ने उनके पूरे फ्लोर को सील कर दिया है जहां शानू रहते हैं.बॉम्बे टाइम्स से बातचीत करते हुए कुमार सानू की पत्नी ने बताया- अगर उनकी तबीयत ठीक हो गई और वो ठीक महसूस करेंगे तो 8 नवंबर को यहां आ जाएंगे. फिलहाल वो क्वारंटाइन हैं.