घर घर पहुंचाएं लालू जी का पैगाम- तेजस्वी

पटना। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने  दो दिवसीय राजद के  प्रशिक्षण  शिविर के समापन समारोह  को  सम्बोधित करते  हुए कहा कि लोगों मे बदलाव हो रहा है। बिना प्रशिक्षण के राजद प्रदेश मे सब से बड़ी पार्टी है, प्रशिक्षण के बाद पार्टी का स्वरूप क्या होगा ये सोंच कर विरोधियों का कलेजा फट रहा है। आप विरोधियों के बातों पर ध्यान न  दें अपने लक्ष्य की तरफ आगे बढ़ते रहें। पहले विपक्ष सत्ता दल पर वार करती थी मगर अब उल्टा हो रहा है अब विपक्ष से ही सवाल पूछे जा रहे हैं।
नेता प्रतिपक्ष ने दक्षिण बिहार के मतदाताओं को धन्यवाद दिया और कहा कि आप ने राजद की भरपूर मदद की भविष्य मे भी आपका सहयोग राजद को मिलता रहेगा। जिस मुद्दों को ले कर हम चुनाव मे गए थे उसपर आपने विश्वाश किया। राजद गठबंधन को एक करोड़ 56 लाख वोट मिले जबकि सिर्फ 12 हज़ार वोट एन डी ए को अधिक मिला। हमारे उम्मीदवारों को जबरदस्ती हराया गया। राजद गठबंधन के उम्मीदवार बहुत कम वोट के अंतर से हारे। अगर आप पूरी तरह से मुस्तैद रहते और अपने वोट का इस्तेमाल करते तो राजद उमीदवार बड़े अंतर से जीतते उन्हें हारना नहीं पड़ता। जहां से कम वोट से महागठबंधन की हार हुई है, या हारे हैं वहां पर पार्टी को मजबूत करने के लिये और लोगों को जोडऩे की ज़रूरत है।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि शिविर मे मैंने लोगों से बातें की और कई तरह की शिकायत मिली। सभी शिकायतों के निदान के लिये निर्र्देश दिए गए हैं। प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि वे पूरी मेहनत और लगन से साथ पार्टी मे अनुशासन को स्थापित कर रहे हैं तथा पार्टी कार्यकर्ताओं के हौंसले को बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया का प्रभाव बढ़ रहा है। हमे डिजिटल मीडिया का सहारा लेकर पार्टी को मजबूत करना है। पार्टी को आगे बढ़ाना है। राजद का वोट बैंक कम नहीं हुआ है। लालू प्रसाद जैसा हमारे पास नेता है जिसे देश के लोगों का प्यार प्राप्त है। आपलोगों की मदद से नीतीश जी की पार्टी को तीसरे नंबर की पार्टी बना दिया है। संगठन धारदार हो इसके लिये सब की जिम्मेदारी है।
संविधान, लोकतंत्र खतरे मे है। अपने नेता से कंधा मिला कर चलें। निराशाजनक और नाकारात्मक बातों से दूर रहें। पार्टी जिसे भी उम्मीदवार बनाये उसे पार्टी का निर्णय समझ कर जीत दर्ज कराए। जातीय जनगणना गरीबों के हित मे है। जातीय जनगणना से लाभ होगा। पता चलेगा कि कौन कितने हैं। उनकी क्या स्थिति है लालू जी की आवाज़ को घर घर पहुचाएं। अपनी भूमिका को बेहतर ढंग से बढ़ाएं। समर्पित कार्यकर्ता को सम्मान और पद देंगे। प्रदेश राजद अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि प्रशिक्षण शिविर का उद्देश्य पार्टी की विचार धारा एवम पार्टी के नीति एवम उद्देश्यों तथा  लक्ष्य से कार्यकर्तों को अवगत कराना है।
सूचना तकनीकी का कैसे उपयोग कर पार्टी के उद्देश्य को कैसे प्राप्त किया जाय। शिविर मे जिले एवं 73 प्रखंडों के अध्यक्ष ने भाग लिया।  राजद के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर को अब्दुल बारी सिद्दीकी, शिवानंद तिवारी, मनोज झा, श्याम रजक, उदय नारायण चौधरी, बृषण पटेल, तनवीर हसन, कांति सिंह, आलोक कुमार मेहता ने संबोधित किया और राजद संघठन को मजबूत करने विभिन्न टिप्स दिए और कहा कि आपसी रंजिश को भूल कर संगठन को मजबूत करने मे लगें। बैठक मे पूर्व विधायक भोला यादव, शक्ति सिंह यादव, प्रवक्ता चितरंजन गगन,  कारी शोएब, एजाज अहमद, चन्देश्वर प्रसाद सिंह तथा प्रदेश सचिव प्रमोद कुमार सिन्हा सहित कई वरिष्ट राजद नेता एवम पदाधिकारी उपस्थित थे ।
श्वेता / पटना

Related posts

Leave a Comment