पटना। फर्मासिस्ट दिवस के अवसर पर पटना जंक्शन पर नि:शुल्क हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। पटना जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक पर आयोजित यह कैंप मगध फार्मेसी संस्थान रुपसपुर की ओर से लगाया गया था। इस कैंप में 315 रेलवे यात्रियों के स्वास्थ्य की नि:शुल्क जांच की गई। 125 लोगों के ब्लड शुगर की जांच हुई तो 190 यात्रियों के ब्लड प्रेशर की जांच हुई।
दानापुर रेल मंडल के चीफ कंट्रोलर परिचालन दीपक कुमार ने बताया कि रेलवे यात्रियों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए कैंप का आयोजन किया गया है। साथ ही नशा मुक्ति को लेकर भी जागरूकता फैलाई गई। कैंप की शुरुआत जंक्शन के स्टेशन प्रबंधक सुनील कुमार की जांच से हुई।
इस मौके पर मगध फ ार्मेसी संस्थान के अध्यक्ष दिनेश कुमार, निदेशक दीपक, प्रभारी प्रधानाचार्या वंदना कुमारी, कुमारी दिव्या, प्रशांत कुमार, निधि कुमारी समेत अन्य मौजूद रहे। यात्रियों की स्वास्थ्य जांच में संजय कुमार, बिट्टू रॉय, निशांत कुमार तथा राहुल कुमार सहित अन्य लोगों ने सहयोग किया।