गुवाहाटी और जम्मू के बीच चलेगी 2 जोड़ी ट्रेन

पटना। यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए गुवाहाटी-जम्मूतवी के बीच दो जोड़ी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा। इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।

05653 गुवाहाटी-जम्मूतवी साप्ताहिक विशेष गाड़ी 30 जून 2021 से अगली सूचना तक प्रत्येक बुधवार को गुवाहाटी से 13.10 बजे प्रस्थान कर जम्मूतवी 13.00 बजे पहुंचेगी। वही वापसी यात्रा में 05654 जम्मूतवी-गुवाहाटी साप्ताहिक विशेष गाड़ी 2 जुलाई, 2021 से अगली सूचना तक प्रत्येक शुक्रवार को जम्मूतवी से 22.45 बजे प्रस्थान कर गुवाहाटी 23.45 बजे पहुचेंगी।

इस गाडी में जीएसएलआर/डी. के 02, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 05, शयनयान श्रेणी के 13, साधारण द्वितीय श्रेणी के 02 तथा पेन्ट्रीकार के 01 कोच सहित कुल 24 कोच लगाये जायेंगे। 05651 गुवाहाटी-जम्मूतवी साप्ताहिक विशेष गाड़ी 12 जुलाई 2021 से अगली सूचना तक प्रत्येक सोमवार को गुवाहाटी से 13.10 बजे प्रस्थान कर जम्मूतवी 13.00 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में 05652 जम्मूतवी-गुवाहाटी साप्ताहिक विशेष गाड़ी 14 जुलाई 2021 से अगली सूचना तक प्रत्येक बुुधवार को जम्मूतवी से 22.45 बजे प्रस्थान कर गुवाहाटी 23.45 बजे पहुचेंगी। इस गाडी की संरचना में जीएसएलआर/डी. के 02, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 05, शयनयान श्रेणी के 13, साधारण द्वितीय श्रेणी के 02 तथा पेन्ट्रीकार के 01 कोच सहित कुल 24 कोच लगाये जायेंगे।

पटना से श्वेता की रिपोर्ट

Related posts

Leave a Comment