नन इंटरलॉकिंग के कारण बाधित रहेगा ट्रेन परिचालन

पटना। धनबाद मंडल के बिल्ली जं. पर एनआई कार्य के मद्देनजर 13350 व 13349 पटना सिंगरौली एक्सप्रेस का रेणुकुट में आंशिक समापन तथा 11447 जबलपुर हावड़ा एक्सप्रेस एवं 12874 आनंद विहार हटिया एक्सप्रेस का मार्ग में बदलाव किया गया है।

11 नवंबर से 13 नवंबर तक पटना से खुलने वाली गाड़ी सं. 13350 पटना सिंगरौली एक्सप्रेस का आंशिक समापन रेणुकुट स्टेशन पर किया जायेगा। वहीं 12 नवंबर से 14 नवंबर तक सिंगरौली से खुलने वाली गाड़ी सं 13349 सिंगरौली पटना एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ रेणुकुट स्टेशन से किया जायेगा। इसके अलावा कई ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से परिचालित किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *