पटना : राजधानी के कंकड़बाग क्षेत्र के मलाही पकड़ी मोड़ में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हाईलक्स स्टूडियो सैलून का भव्य शुभारंभ किया गया। सैलून का उद्घाटन मुख्य अतिथि कुम्हरार विधायक संजय गुप्ता, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी अभिमन्यु यादव, हाईलक्स स्टूडियो सैलून के संचालक विकास सिंह, प्रशांत चंदन, शिव निकेतन, बीरेंद्र कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
इस अवसर पर विधायक संजय गुप्ता ने कहा कि कंकड़बाग जैसे व्यस्त और विकसित इलाके में हाईलक्स स्टूडियो सैलून का शुभारंभ युवाओं एवं स्थानीय लोगों के लिए गुणवत्तापूर्ण ब्यूटी और वेलनेस सेवाओं की नई सौगात है। इससे न केवल लोगों को बेहतर सेवाएं मिलेंगी, बल्कि स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे। वहीं समाजसेवी अभिमन्यु यादव ने कहा कि हाईलक्स स्टूडियो सैलून आधुनिक तकनीक और अनुभवी विशेषज्ञों के साथ ग्राहकों को विश्वस्तरीय सेवाएं उपलब्ध कराएगा, जो क्षेत्र के लिए एक सकारात्मक पहल है।
सैलून के संचालक विकास सिंह व प्रशांत चंदन ने कहा कि शुभारंभ के अवसर पर ग्राहकों को सभी सेवाओं पर 25 प्रतिशत तक की विशेष छूट 31 दिसंबर, 2025 तक दी जा रही है। हाईलक्स स्टूडियो सैलून में स्किन केयर, मेकअप, हेयर स्टाइलिंग, नेल्स, लेजर ट्रीटमेंट, डर्मेटोलॉजी, स्लिमिंग, हेयर ट्रांसप्लांट सहित कई अत्याधुनिक सेवाएं उपलब्ध हैं। मौके पर कार्यक्रम संचालक सुप्रिया लक्ष्मी, डॉ. धीरज, डॉ. सोनल, कैप्टन आर्यन, कमलेश सिंह, प्रभात सिंह, बी पी रॉय, विजया लक्ष्मी, नरेंद्र नारायण सिंह, समग्र सिंह, श्रीजा सहित सैलून की स्टाफ रूबी सिंह, पिंकी, रोहित, यश, सूरज मौजूद रहे।
