पटना। पूर्व मध्य रेल जीएम अनुपम शर्मा ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर राजभाषा पखवाड़ा 2022 का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक तरूण प्रकाश सहित आमंत्रित अतिथियों व रेल के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी माल्यार्पण किया । राजभाषा पखवाड़ा 29 सितंबर तक चलेगा। इस दौरान हिंदी कार्यशाला, हिंदी निबंध, अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, कवि गोष्ठी एवं टिप्पण व प्रारूप लेखन जैसे प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
इसके अलावा पुरस्कार वितरण समारोह सह सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रतियोगिता में सफ ल प्रतिभागी व हिंदी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जाएगा। हिंदी दिवस के इस विशेष अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने कहा कि अपनी भाषा से ही किसी देश, समाज या व्यक्ति का समग्र विकास संभव है। इसमें रेलवे का भी अहम् योगदान है क्योंकि यह पूरे देश को एक सूत्र में बांधती है । रेल के सभी अधिकारी और कर्मचारी अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए अधिक से अधिक काम राजभाषा में करें ।
निरीक्षण के समय राजभाषा संबंधी पैरा अवश्य दें तथा पखवाड़ा के दौरान अपना काम राजभाषा में सुचारू रूप से करें। राजभाषा के प्रयोग प्रसार के लिए अन्य रेलों से भी अनुभव साझा करें ताकि एक दिन पूर्व मध्य रेल राजभाषा के प्रयोग प्रसार के क्षेत्र में प्रथम हो। इस अवसर पर अपने संबोधन में अपर महाप्रबंधक तरूण प्रकाश ने कहा कि पूर्व मध्य रेल क्षेत्र में स्थित है अत: हम अपना अधिकांश काम हिंदी में करें हम सब हिंदी भाषी हैं इसलिए हिंदी में काम करने में कोई परेशानी नहीं है। इस मौके पर राजभाषा विभाग द्वारा प्रकाशित वैशाली पत्रिका के नवीन अंक का लोकार्पण महाप्रबंधक ने किया।