नशामुक्ति और कौमी एकता के मामले मे पुर्णिया एक उदाहरण- डीजीपी, तीन दिवसीय ग्लोबल सीमांचल डेवेलपमेंट सम्मिट 2020 का हुआ शुभारंभ

बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने बतौर मुख्य अतिथि दीप जलाकर किया कार्यक्रम का उद्घाटन

डीजीपी ने कहा नशामुक्ति और कौमी एकता के मामले मे पुर्णिया एक उदाहरण प्रस्तुत करता है जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है … उन्होने इस बेहतरीन आयोजन के लिए नीतीश चंद्रा जी की काफी प्रशंशा की और कहा की यह आयोजन पूरे देश मे पुर्णिया को एक अलग पहचान दिलाएगा.

उद्घाटन सत्र मे मँच पर उनके साथ पुर्णिया डीआइजी श्री विनोद कुमार, एसपी श्री विशाल शर्मा, कार्यक्रम के आयोजक नीतीश चंद्रा, यूथ ब्रिगेड के प्रभारी कीश्ले किशोर, नारीनिति फाउंडेशन की डायरेक्टर शारदा चंद्रा और रमेश चंद्र मिश्रा जी मौजूद थे.

संबोधन से पहले समाजसेवी राकेश साह जी ने चांदी की स्मृति चिन्ह भेट की , प्रेस क्लब के अध्यक्ष नंद किशोर जी ने समिति सदस्यो के साथ शॉल भेट किया , सुमित प्रकाश जी पौधा भेट किया और पूरे दर्शक दीर्घा ने जोश और उत्साह से उनका स्वागत किया. मँच संचालन राणा प्रताप सिंह और रवींद्र जी कर रहे थे.

पहले सत्र मे युवाओ का खास संबोधन

कार्यक्रम के दौरान श्री पांडे नीतीश चंद्रा से खास बातचीत के दौरान अपने जीवन से जुड़ी कई बातो को साझा किया ताकि युवाओ को मोटिवेशन मिल सके.

डीजीपी साहब के बाद डॉक्टर देवी राम, यूथ ब्रिगेड के प्रभारी कीश्ले किशोर जी और वरिष्ट पत्रकार श्री अखिलेश चंद्रा जी की गरिमामयी उपस्थिति से मँच गौरवान्वित हुआ …

पुर्णिया के मरंगा स्थित विद्या बिहार इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के मुक्ताकाश मँच पर इस 2 दिन का भव्य आयोजन मे 3 दिन मे 20 गेस्ट स्पीकर शिरकत करेंगे …

कार्यक्रम का आयोजन #नारीनिति_फाउंडेशन और देश के जाने माने फैशन डिजाइनर सह मोटिवेशनल स्पीकर नीतीश चंद्रा कर रहे हैं जो स्वयं पुर्णिया की मिट्टी से हैं और पूरे देश – विदेश मे नाम कमा चुके हैं .

कार्यक्रम मे चर्चा का मुख्य विषय होगा बिहार के डेवेलपमेंट मे सीमांचल- कोशी का योगदान, एयरपोर्ट, रेलवे, व्यापार और टूरिज्म की संभावनाएं, शिक्षा और कला मे युवाओ का रुझान और भविष्य, नशा मुक्ति अभियान को विस्तृत कर जन जन तक पहुचाना .

नीतीश चंद्रा ने बताया की यह कार्यक्रम पूरे कोशी सीमांचल वासियों के लिए आयोजित की गई है और सभी का हार्दिक स्वागत है खास कर युवाओ और महिलाओ का ताकि वो सभी स्पीकरों को सुनकर उनसे बहुत कुछ सीख सकते हैं .

Related posts

Leave a Comment