पटना। बुद्धिजीवी विचार मंच के तत्वावधान में गेट टुगेदर हॉल ,पटना में प्रधानमन्त्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के सन्दर्भ में एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारम्भ पटना साहिब के सांसद एवं केंद्रीय कानून न्याय तथा इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद के कर-कमलो से संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता बुद्धिजीवी विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप कुमार, संचालन पटना दूरदर्शन की उद्घोषिका श्रीमती पूजा साह एवं आगत अतिथियों का स्वागत मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील कुमार सिन्हा ने किया। कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता एवं मुख्य वक्ता केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने अपने उद्बोधन में कहा कि केंद्र सरकार का प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना का मकसद देश में रोजगार के अवसर को बढ़ाना एवं लोगों को उनके स्वयं के द्वारा रोजगार स्थापित करने में सब्सिडी एवं ऋण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है।
श्री रवि शंकर ने कहा कि भारत सरकार के रोजगार सम्बन्धी योजनाओं एवं सरकार द्वारा प्रदत्त ऋण सम्बन्धी योजनाओं को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाना हम सभी का नैतिक कर्तव्य बनता है। जिससे बड़ी संख्या में लोगो को योजना की जानकारी हो सके। उन्होंने कार्यक्रम में शरीक उद्योग विभाग एवं बैंक के अधिकारियों से आग्रह किया कि अगर संभव हो तो ऋण आवंटन में लाभुकों से लिए जाने वाले आवश्यक दस्तावेजों की सूचि एवं आवेदन पत्र को सोशल मीडिया पर अपलोड कराएं ताकि लोग उसके तरीके से अपना आवेदन प्रपत्र जमा कराकर ऋण योजना का लाभ ले सकें।
साथ ही श्री प्रसाद ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सोच है हिंदुस्तान को आगे बढ़ाना | हिंदुस्तान के आम नागरिकों को आगे बढ़ाना और हिंदुस्तान के आम नागरिकों के हाथों में गवर्नेस देना और इस देश में सुधार करना है बदलाव के लिये | जब देश का आम नागरिक बदलेगा तो बदलाव होता है | प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पी.एम.ई.जी.पी) के तहत उधमी,संस्थान,सहकारी समिति,स्वसेवा समूह (एस. एच. जी) और ट्रस्ट ऋण लेने के लिए आवेदन कर सकते है |
बिहार का क्रेडिट डिपॉजिट रेशियो बेहतर करने के लिए बैंकों को नौजवानो की मदद के लिए आगे आना चाहिए : राजीव रंजन प्रसाद
जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने अपने सम्बोधन में कहा कि देश में प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी एवं बिहार में मुख्यमंत्री नितीश कुमार के नेतृत्व में राज्य सरकार कौशल विकास एवं रोजगार सृजन के कार्यक्रम चला रही है जिससे नौजवानो को रोजगार के अवसर मिल रहे हैं। प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम केवल नौजवानो को रोजगार देने के लिए नहीं है बल्कि उनको अपनी रूचि के अनुसार रोजगार चुनकर उसे उद्धम की तरह स्थापित कर उनके उद्धम में और कई नौजवानो के लिए रोजगार सृजित कराने का अवसर प्रदान करता है।
श्री प्रसाद ने कहा कि हम लोगों के द्वारा समय समय पर इस तरह के कई कैम्प एवं कार्यशाला आयोजित किये गए हैं जिसमे शामिल होकर सैकड़ों नौजवान युवक – युवतियों उसका लाभ उठाया है तथा अपने लिए रोजगार सृजित कर उसे उद्धम की तरह स्थापित किया एवं कई युवाओं को रोजगार देने का काम किया है ।उन्होंने ने बैंकों की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि अन्य राज्यों की तुलना में बिहार का क्रेडिट डिपॉजिट रेशियो बेहतर करने के लिए बैंकों को नौजवानो की मदद के लिए आगे आना चाहिए जिसका केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने भी स्वागत किया एवं आवश्यक निर्देश दिए।
बुद्धिजीवी विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप कुमार ने अपने भाषण में कहा कि बेरोजगार युवकों को सरकारी रोजगार एवं ऋण सम्बन्धी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले तथा इन योजनाओं से जुड़कर अपना स्वतंत्र उद्यम स्थापित कर सकें , इस दिशा में मंच प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि मंच के द्वारा दो करियर काउंसिलिंग सेंटर स्थापित किये गए हैं,जिसमे युवाओं को निःशुल्क कैरियर एवं रोजगार सम्बन्धी परामर्श दिए जाएंगे । मौके पर एक सेंटर का केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद द्वारा उदघाटन किया गया।
मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील कुमार सिन्हा बताया कि हमारी योजना है कि रोजगार सृजन एवं ऋण हेतु परामर्श सम्बन्धी इस तरह की कार्यशाला एवं कैम्प, नगर से लेकर पंचायत स्तर तक आयोजित किये जाएंगे।
मौके पर उपस्थित इ. जे.के.दत्त ,डॉ. शम्पा सिन्हा , प्रतिमा कुमार,अपर्णा भारती , दीपक कुमार अभिषेक,अधिवक्ता संजय कुमार सिन्हा , संजय श्रीवास्तव ,आशुतोष कुमार,रीना सिन्हा ,धीरेन्द्र श्रीवास्तव,अनीश कुमार, मीडिया प्रभारी अतुल आनंद ‘सन्नू’ सहित बैंक एवं उद्योग विभाग के कई अधिकारियों ने अपने वक्तव्य रखे।