पेटिंग से सज रहे गंगा घाट

पटना। पटना नगर निगम द्वारा छठ घाटों के निर्माण का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा । पदाधिकारियों द्वारा प्रतिदिन गंगा घाट का निरीक्षण कर घाटों को समतल करने, संपर्क पथ निर्माण एवं सफ ाई व्यवस्था को पूर्ण किया जा रहा है। इसके साथ ही घाटों के सौंदर्यीकरण का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है।

पटना नगर निगम द्वारा छठ महापर्व के लिए सौदर्यीकरण का कार्य भी किया जा रहा है। पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा गंगा घाट एवं संपर्क पथ पर थ्रीडी पेटिंग के माध्यम से सौदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है। कई घाटों पर एक साथ काम चल रहा है। इस पेंटिंग के हो जाने से घाटों का दीवार काफ ी खूबसूरत नजर आ रहे है। कलाकार सुबह से शाम तक लग कर इस काम को पूरा कर रहे हैं। छठ को देखते हुए घाटों के दीवारों पर मिथिला पेंटिंग से छठ के बेस पर पेंटिंग बनाई जा रही है।

इस तरह के पेंटिंग से घाटों की खूबसूरती बढ़ जाएगी। सभी घाट के दीवार पर छठ से संबंधित पेंटिंग बनाई जा रही है। जो देखने में काफ ी आकर्षक है और पटना गंगा घाट की सुन्दरता को और बढ़ा रहे है। पटना नगर निगम द्वारा गंगा के जलस्तर को देखते हुए लगातार तैयारियां की जा रही है। जिन घाटों पर जल कम हुआ है वहां सफ ाई, समतलीकरण एवं संपर्क पथ तैयार किया जा रहा है।

पाटलीपुत्र अंचल के कुछ घाटों मशीनों से पानी निकाल कर संपर्क पथ को तैयार किया जा रहा है इसके साथ ही जहाँ भी जलस्तर कम हो रहा वहां सीढिय़ों से गाद हटाने, धुलाई एवं बैरिकेडिंग का कार्य किया जा रहा है। नगर आयुक्त एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा पटना सिटी के कच्ची, खड़की एवं किला घाट का औचक निरीक्षण किया गया।

इस दौरान कार्य में लापरवाही नजर आने पर नगर आयुक्त द्वारा संवेदक को शो कॉज नोटिस भी जारी किया। इन घाटों पर सफ ाई, समतलीकरण एवं घाट निर्माण के साथ प्रकाश की व्यवस्था में भी कोई कार्य अभी तक शुरू नहीं किया गया है। छठ में कम समय बचा है इसलिए नगर आयुक्त द्वारा इस तरह की लापरवाही पर सख्ती से कार्रवाई की गई है। सभी संवेदको को आवश्यक मापदंडों के अनुसार कार्य करने के लिए वर्क ऑर्डर भी दिया जा चुका है।

Related posts

Leave a Comment