फैशनेबल आइकॉन बिहार 2021 का फिनाले संपन्न

पटना, बिहार की वीआर कंपनी द्वारा फैशनेबल आइकॉन बिहार 2021 का फिनाले पटना हवेली में संपन्न हुआ।

फैशनेबल आइकॉन बिहार 2021 का ग्रूमिंग होटल विस्टा में किया गया था। इस शो में 100 से ज्यादा प्रतिभागियों ने भाग लिया था। जिसमें से 30 प्रतिभागियों को फिनाले में परफॉर्मेंस करने का मौका मिला। शो के डायरेक्टर सनी मैक्स, को-डायरेक्टर यश राज, फाउंडर राजू राज,-ऑर्गनाइजर रवि राज, को-ऑर्गनाइजर रतन राज सक्सेना थे।

टीम सदस्य मैं साक्षी और प्रियांशु ने योगदान दिया। इस शो के मेन जज राहुल राजा शेखरन, क्रिस्टीना बीजू, नितिन आहूजा और स्वराज पांडे हैं। शो में बेनेल्ली पटना के रवींद्र सर, जेएमबी सर्जिकल के मालिक अंश भारद्वाज, कावासाकी पटना के मार्केटिंग हेड, ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस मीडिया सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम कुमार, एनकेफोटोस्टूडियो के मालिक निरंजन कुमार मौजूद थे।

नया स्टार क्लब के निर्देशक विजयलक्ष्मी मुख्य अतिथि के रूप में मौजुद थी। इस शो के विजेता रियान हैदर, इशिता बनीं। फर्स्ट रनअप रोशन और तरुना और सेकेंड रनर अप आकाश और मीशा गुप्ता रही। सुप्रसिद्ध एंकर अमर राज सक्सेना से कार्यक्रम का सफल संचालन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *