ट्रेन की परिचालन अवधि में विस्तार

पटना। यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर 08439 व 08440 पुरी पटना पुरी स्पेशल एवं 02832 व 02831 भुवनेश्वर धनबाद भुवनेश्वर स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करने का निर्णय लिया गया है। पुरी पटना पुरी स्पेशल के 9 फेरों तथा भुवनेश्वर धनबाद भुवनेश्वर स्पेशल के 14 फेरों की वृद्धि की जा रही है।

08439 पुरी पटना स्पेशल पुरी से 3 दिसंबर से 28 जनवरी तक प्रत्येक शनिवार को तथा पटना से 4 दिसंबर से 29 जनवरी तक प्रत्येक रविवार को परिचालित की जायेगी।

02832 भुवनेश्वर धनबाद स्पेशल भुवनेश्वर से 1 जनवरी से 31 जनवरी तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार एवं रविवार को तथा धनबाद से 2 जनवरी से 1 फरवरी तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार, शनिवार एवं सोमवार को परिचालित की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *