वरिष्ठ पत्रकार और WJAI के दिल्ली-एनसीआर चैप्टर के महासचिव की गिरफ्तारी की तीव्र भर्त्सना

गाजियाबाद। गाजियाबाद के वरिष्ठ पत्रकार इमरान खान की गिरफ्तारी की वेब जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया ने कड़े शब्दों में निंदा की है। पत्रकार इमरान खान WJAI के दिल्ली-एनसीआर चैप्टर के महासचिव भी हैं।
एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कौशल ने त्वरित संज्ञान लेते हुए मामले की पूरी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि गाजियाबाद पुलिस एकतरफा कार्रवाई कर रही है। उन्होंने मामले की जांच की मांग करते हुए कहा कि प्रशासन को सभी पक्ष को देखते हुए कोई कदम उठाना चाहिए था।
एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव अमिताभ ओझा ने कहा कि पत्रकार इमरान खान ने अपने दायित्व का निर्वहन किया और किसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या बातें कही गई इसकी रिपोर्टिंग करना पत्रकार का दायित्व बनता है। इमरान खान ने वही किया जो एक पत्रकार का धर्म होता है। वेब जनर्लिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के दिल्ली एनसीआर चैप्टर के अध्यक्ष पंकज प्रसून ने कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि गाजियाबाद के सांसद अतुल गर्ग की शिकायत पर पुलिस ने पत्रकार इमरान खान के पक्ष को बिना जाने हुए एकतरफा कार्रवाई की। इसके खिलाफ हम यूपी सरकार को ज्ञापन सौंपेंगे और तत्काल अपने साथी इमरान खान की रिहाई की मांग करते हैं। उन्होंने कहा कि गाजियाबाद पुलिस की तानाशाही रवैये के खिलाफ सभी पत्रकार एकजुट हो रहे हैं और गाजियाबाद की पुलिस सांसद अतुल गर्ग के पक्षकार की भूमिका में नजर आ रही है। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर ये सीधा प्रहार है और पुलिस व सांसद की मिलीभगत से लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है। हमारी मांग है कि पत्रकार साथी इमरान खान को तत्काल रिहा किया जाए। वरिष्ठ पत्रकार की गिरफ्तारी पर डब्ल्यूजेएआई के पदाधिकारियों और सदस्यों ने भी निंदा करते हुए तत्काल रिहाई की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *